Close

‘मेरा प्यार, मेरे बेस्टफ्रेंड, मेरी खुशियां…’ आलिया भट्ट ने पति  रणबीर कपूर को क्यूट अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा स्पेशल नोट (‘My love, my best friend, My happiest place’ Alia Bhatt posts sweet birthday wish for Ranbir, Writes special note)

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर और सबके फेवरेट एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज अपना 41वां जन्मदिन (Ranbir Kapoor birthday) मना रहे हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स उन्‍हें बधाइयां दे रहे हैं. वाइफ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी अनदेखी तस्वीरें (Alia Shares unseen pics) शेयर करते हुए उन्हें बहुत ही क्‍यूट अंदाज में बर्थडे विश किया है.

रणबीर कपूर के बर्थडे पर आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कुछ उनकी शादी की तस्वीरें हैं और कुछ वेकेशन की, जिनमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अपने हबी के लिए स्पेशल नोट भी शेयर (Alia Bhatt posts sweet birthday wish for Ranbir) किया है.

आलिया भट्ट ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "मेरा प्यार, मेरे बेस्टफ्रेंड, मेरी खुशियां... जानती हूं कि आप मेरे बगल में बैठकर अपने सीक्रेट अकाउंट से मेरा कैप्शन पढ़ रहे हो, तो मैं बस कहना चाहती हूं.... हैप्पी बर्थडे बेबी...आप सब कुछ मैजिकल बना देते हैं."

आलिया के इस पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक लव रिएक्ट दे रहे हैं और कॉमेंट करके रणबीर को बर्थडे विश कर रहे हैं. 

आलिया के अलावा मां नीतू सिंह ने भी रणबीर के मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन की एक झलक शेयर की है. तस्वीर में गुलाब से सजा हुआ टेबल नजर आ रहा है, जिसपर दो बर्थडे केक  हैं. एक केक पर 'हैप्पी बर्थडे राहा के पापा' लिखा है. ये तस्वीर शेयर करते हुए नीतू ने लिखा, "मेरे मोस्ट स्पेशल के साथ जन्मदिन का जश्न." 

इसके अलावा बहन रिद्धिमा ने भी रणबीर के साथ वाली कई अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए भाई को बर्थडे विश किया है. उन्होंने भाई के लिए स्पेशल नोट शेयर करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो रेंस! आपके जीवन का यह खास दिन खूबसूरत, प्यार, हंसी और खुशियों से भरा हो. मैं तुम्हें हमेशा के लिए परेशान करने का वादा करती हूं."

इसके अलावा करीना कपूर से लेकर करिश्मा कपूर तक ने रणबीर के बर्थडे पर क्यूट पोस्ट शेयर किया है. 

Share this article