टीवी के पॉप्युलर शो नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के बारे में पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि वे प्रेग्नेंट हैं. आख़िरकार अनीता हसनंदानी और उनके पति बिजनेसमैन रोहित रेड्डी ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर करके. सोशल मीडिया पर शेयर किये इस वीडियो को उनके फ्रेंड्स और फैंस बहुत पसंद कर हैं. आइए हम भी देखते है-
टीवी की सबसे स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. कुछ दिनों से उनके बारे में अफवाह सुनने में आ रही थी वे प्रेग्नेंट है. आखिरकार अनीता ने सोशल मीडिया में इस बात का खुलासा कर ही दिया कि वह गर्भवती हैं और जल्द ही मां बननेवाली हैं.
अनीता ने बहुत ही क्रिएटिव और इनोवेटिव तरीके से अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में अनीता ने अपने पति हित रेड्डी के साथ डेटिंग, सगाई, शादी और आखिर में पैरेंट्स बनने तक के सफर को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया है. वीडियो में रोहित अनीता के बेबी बंप को किस करते दिखाई देते हैं .
अनीता हसनंदानी ने वीडियो के साथ रेड हार्ट इमोशन के साथ कैप्शन लिखा है. उन्होंने दो दिलों को जोड़ा है और तीन में बनाया है. यह कैप्शन स्पष्ट करता है कि अनीता और उनके पति रोहित बड़ी बेसब्री से आने वाले बच्चे का इंतज़ार कर रहे हैं.
टीवी शो "ये है मोहबतें: फेम अनीता हसनंदानी ने कुछ दिन पहले ही अपने फ्रेंड्स और फैंस के साथ गुड न्यूज़ शेयर की है. दरअसल, अनीता शादी के सात साल बाद बन रही है और बहुत जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है.
इस वीडियो के वायरल होते ही कपल को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। अदा खान, रिद्धिमा पंडित, माही विज, सौमैया टंडन, आली गोनी, वाहबिज दोराबजी सहित कई स्टार्स ने कपल को बधाई दी. पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक्टर करणवीर सिंह बोहरा ने लिखा, ', बहुत-बहुत बधाई. यह बहुत अच्छा है.'
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि 39 वर्षीय अनीता ने साल 2013 में रोहित रेड्डी से शादी की थी. शादी के सात साल बाद अनीता मां बनने जा रही हैं। अनीता कई सालों से इंडस्ट्री से जुडी हुई हैं. उनके द्वारा निभाए गए सभी किरदारों ने बहुत पसंद किया है. अनीता को आखिरी बार नागिन 4 में नागिन विशाखा खन्ना के रूप में देखा गया था.