एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी (Smriti Irani) इन दिनों टेलिविज़न पर वापसी को लेकर खूब चर्चा में हैं. 25 साल बाद वो टीवी के आइकोनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) थी में तुलसी विरानी के किरदार में वापसी कर रही हैं. अपनी फेवरेट तुलसी विरानी को टीवी पर देखने के लिए फैंस तो एक्साइटेड हैं ही, खुद स्मृति ईरानी भी अपने कमबैक (Smriti Irani talks about comeback on TV) को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पुराने दिनों को याद (Smriti Irani remembers Struggle days) किया और बताया कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने पूरी टीम को लाइफ में क्या क्या दिया.

स्मृति ईरानी ने बताया कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी को एकदम डेड स्लॉट मिला था. 10.30 बजे तब लोग टीवी नहीं देखते थे. किसी महिला का सेंट्रल कैरेक्टर होना या किसी महिला द्वारा शो प्रोड्यूस करना भी कॉमन नहीं था. हमारे लिए भी ये सब करना यूनीक एक्सपीरियंस था. इस शो ने एक लैंडमार्क स्थापित किया.

स्मृति ने आगे बताया कि ये शो हम सभी के लिए आर्थिक शुरुआत भी थी. हमारी 150-200 लोगों की टीम थी और सबके लिए ये नई शुरुआत थी. उस समय न किसी के पास अपना घर था, ना गाड़ी. हमने क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपनी आर्थिक नींव रखी. लोग हमें स्क्रीन पर देख रहे थे, लेकिन उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि उनके सिर्फ टीवी का स्विच ऑन कर देने से कितने लोगों के घर का चूल्हा जल रहा था."

बता दें कि 2014 में जब स्मृति ने एक्टिंग छोड़कर पॉलिटिक्स में कदम रखा था, तब फैंस उन्हें टेलीविजन पर मिस करते थे और अक्सर उनकी वापसी की मांग की करते थे. और अब जबकि 11 सालों बाद स्मृति टेलीविजन पर कमबैक करने जा रही हैं तो फैंस उन्हें देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 शो 29 जुलाई से देख सकेंगे.
