अक्षय कुमार अरशद वारसी के साथ ‘जॉली एलएलबी 3’ में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, निर्माताओं ने इसे लेकर माहौल बनाना शुरू कर दिया है. आज जहां अक्षय कुमार और अरशद वारसी का मज़ेदार मोशन पिक्चर देखने मिला, तो वहीं कल इसके दिलचस्प टीजर से रू-ब-रू होंगे.
पहले की दोनों जॉली एलएलबी की तरह तीसरा पार्ट भी सत्य घटनाओं पर आधारित होगा. तीनों का ही लेखन-निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है.
बकौल अक्षय कुमार अरशद वारसी के साथ काम करके ख़ूब मज़ा आया. उन्होंने उनके सेंस ऑफ हयूमर और कॉमेडी टाइमिंग की भी जमकर तारीफ़ की.

सौरभ शुक्ला, जो इसमें जज सुंदरलाल त्रिपाठी की भूमिका में हैं. मज़ेदार वीडियो के साथ अपनी व्यथा सुनाते हुए कहते हैं कि पहले एक को ही झेलना मुश्किल होता था, अब कोर्ट रूम में दो-दो जॉली एलएलबी को बर्दाश्त करना पड़ेगा.

बता दें कि जॉली एलएलबी के पहले पार्ट में जहां अरशद वारसी ने शीर्षक भूमिका में अपने लाजवाब अभिनय से सभी का मनोरंजन किया था. वहीं पार्ट 2 में मुख्य क़िरदार अक्षय कुमार ने निभाया था, वे भी अफ़लातून रहे. लेकिन इस बार ये दोनों ही एक-दूसरे के विरोध में रहते हैं या साथ में यह तो 19 सितंबर को पता चल पाएगा, जब मूवी रिलीज होगी.
तीसरे पार्ट में इसके फैंचाइज़ी अपने दोनों ही क़िरदारों अक्षय और अरशद के साथ कुछ अलग तरह का हंगामा और कारस्तानी करने के फ़िराक में है. अक्षय कुमार के अनुसार, "चूंकि जॉली के दोनों पार्ट सच्ची कहानियों पर थे, तो तीसरा भी ऐसा ही है. इस बार दर्शकों को और भी मज़ेदार कोर्टरूम ड्रामा देखने मिलेगा.

मुझे अरशद वारसी के साथ काम करके काफ़ी अच्छा लगा. वे एक अच्छे इंसान हैं. आप सभी इस फिल्म में जॉली 1 और 2 दोनों का कमाल और धमाल देखेंगे."
अक्षय ने इन तीनों फिल्म के राइटर-डायरेक्टर सुभाष कपूर की भी तारीफ़ करते हुए कहा, "उनकी लेखनी धारदार है और उनका काम करने का अंदाज़ भी मुझे बेहद पसंद है. हमने यह फिल्म क़रीब तीन महीने के अंदर पूरी कर ली थी."

इसमें अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी, अमृता राव, अन्नू कपूर, सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी की भी अहम भूमिका है.
अक्षय कुमार विष्णु मांचू की फिल्म ’कन्नप्पा’ में भी भगवान शिव की भूमिका में अलग अंदाज़ में हैं.

यह भी पढ़ें: काजोल- यहां हर फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)
Photo Courtesy: Social Media