टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उनका 'बिजली-बिजली' सॉन्ग लोगों ने खूब पसंद किया और अब वो फिल्मों में अपने आप को सक्सेसफुल बनाने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं. वो बहुत जल्द फिल्म 'रोजी-द सैफरन चैप्टर' से फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. अब इसी बीच पलक ने नेपोटिज्म को लेकर अपना विचार रखा है और साथ ही उन्होंने मां पलक तिवारी से जुड़ी कुछ बातें भी शेयर की.
हाल ही में पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म को लेकर कहा था कि, "मेरा मानना है कि आउटसाइडर्स हाशिए पर हैं और एक मायने में ये सच है, शायद कभी-कभी उन्हें अनदेखा कर दिया जाता है. लेकिन आप जानते हैं इसका उतना ही नुकसान है जो मैं किसी ऐसे व्यक्ति से संबंधित होने के बारे में कहूंगी जिसने इसे बनाया है."
अब चुकी पलक तिवारी टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं तो मां से उनकी तुलना होना आम बात है. ऐसे में पलक ने कहा कि, "मुझे पता है, मैं चाहे कुछ भी करुं, लोग हमेशा यही सोचेंगे कि मेरी मां बेहतर है और ये ऐसी चीज है जिसका मैंने अपने जीवन में कभी खंडन नहीं किया है और मैं कभी नहीं करुंगी क्योंकि वो बेहतर हैं. मैं उनकी हिस्सा हूं. मैं उनकी बहुत छोटी हिस्सा हूं. इसलिए जहां वो हैं वहां मुझे बढ़ने में काफी समय लगेगा. लेकिन मेरी मां को छोटी उम्र से ही अपने जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा था."
इसके अलावा पलक ने ये भी कहा कि, "एक बात जो मैं रखना चाहती हूं, लोग इसे स्वीकार कर सकते हैं और नहीं भी. लोग, जिन्होंने मेरी मां की तरह बहुत काम किया है, जो कुछ भी नहीं थी और उन्होंने अपने काम के दम पर सब हासिल किया. क्या ये सही होगा, अगर वो उसमें से अपनी बेटी को कुछ नहीं दे तो? उनकी की हुई सारी मेहनत व्यर्थ हो जाएगी। आपके माता-पिता ऐसा इसलिए करते हैं ताकि वे अपने बच्चों को ज्यादा आरामदायक जीवन दे सकें."
अपने माता-पिता के द्वारा बच्चों को सपोर्ट करने पर पलक ने कहा, "आपको लगता है कि आप बच्चे को शर्मिंता कर रहे हैं, लेकिन आप पैरेंट्स को शर्मिंदा कर रहे हैं. उन्होंने इतनी मेहनत की है. उनका हक बनता है कि वो अपने बच्चों को थोड़ा प्रोवाइड करें. आप उनसे ये नहीं छीन सकते."
ये भी पढ़ें: जब गुस्से में आकर जुही चावला ने शाहरुख खान को जड़ दिया था थप्पड़ (When Juhi Chawla Slapped Shahrukh Khan In Anger)