Close

Congratulations! परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज, ल‍िखा- हम दो से तीन होनेवाले हैं (Parineeti Chopra, Raghav Chadha announce pregnancy, Shares adorable post, writes: ‘1+1=3’)

बधाई हो. फैंस को जिस खुशखबरी का बेसब्री से इंतज़ार था, वो खुशख़बरी फाइनली आ ही गई. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) शादी के दो साल बाद मां बनने वाली हैं. उन्होंने खुद ये गुड न्यूज़ सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर Parineeti Chopra, Raghav Chadha announce pregnancy) की है और बताया है कि वो और पति राघव चड्ढा (Raghav Chadha) दो से तीन होने वाले हैं. उनके घर में जल्दी ही नया नन्हा मेहमान आने वाला है. 

हालांकि इस गुड न्यूज़ का हिंट राघव चड्ढा ने कपिल शर्मा के शो में ही दे दिया था. जब राघव चड्डा ने प्रेग्नेंसी के सवाल पर कहा था कि वक्त आने पर ये गुड न्यूज जरूर देंगे, तभी फैंस को भनक लग गई थी कि जल्दी ही गुड न्यूज़ मिलनेवाली है. और फाइनली ये सच हो गया. 

परिणीति (Parineeti Chopra pregnancy) ने खुद इंस्टाग्राम हैंडल पर ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने बताया कि वो और पति राघव चड्ढा दो से तीन होने वाले हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट में एक केक की फोटो पोस्ट की है, जिस पर लिखा था 1+1=3. साथ ही नन्हे-नन्हे पैरों के निशान बने हुए हैं. इस तरह एक्ट्रेस ने बता दिया कि वो और राघव चड्ढा दो से तीन होनेवाले हैं.

इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हमारी छोटी सी दुनिया आनेवाली है. शुक्रिया, अपार आशीर्वाद मिला है." इसी के साथ एक्ट्रेस ने नजर बट्टू का इमोजी भी शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो पति राघव चड्ढा का हाथ थामे वॉक करती हुई दिखाई दे रहे हैं.

जैसे ही परिणीति परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने ये गुड न्यूज़ शेयर की, इंडस्ट्री से जुड़े लोग और उनके करीबी लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं. फैंस भी सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और इस नए चैप्टर के लिए उन्हें प्यार और आशीर्वाद भेज रहे हैं.

बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. इनकी शादी काफी सुर्खियों में रही थी.

Share this article