Close

In Pics: पवित्र रिश्ता गर्ल अंकिता लोखंडे का दिवाली लुक, वाइट साड़ी में लग रही हैं बेहद खूबसूरत (Pavitra Rista Fame Ankita Lokhande’s Diwali Look)

धनतेरस और छोटी दिवाली के शुभ अवसर पर पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे ने अपना फोटो शूट करवाया। ग्लिटरवाली साड़ी पहने हुए अंकिता इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आइए हम भी देखते हैं उनकी एक झलक-

Ankita Lokhande

इस दीवाली पर अंकिता लोखंडे ने वाइट कलर का सिलेक्शन किया है. धनतरेस और दिवाली के मौके पर अंकिता व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिख रही हैं.

Ankita Lokhande

ग्लिटरवाली व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही है.

Ankita Lokhande

इस दिवाली पर अंकिता ने अपना बेहद सिंपल लुक रखा है.

Ankita Lokhande

व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ अंकिता ने सिल्वर कलर की ज्वेलरी कैरी की है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अंकिता ने मिनिमल मेकअप किया है और हेयर स्टाइल के नाम पर बालों को खुला रखा है.

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे की इन खूबसूरत तस्वीरों पर दिवागत सुशांत सिंह राजपूत की बहनों ने भी कमेंट किया है- बहुत सुंदर लग रही हो, बेबी!

Ankita Lokhande

अंकिता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं और आज भी अंकिता सुशांत सिंह की बहनों के काफी करीब है.

Ankita Lokhande

सुशांत सिंह से ब्रेक के बाद अब अंकिता विकी जैन को डेट कर रही है, ख़बरों के अनुसार दोनों जल्द ही शादी करनेवाले हैं, पर अभी तक ऑफिसियल तौर पर डिक्लेअर नहीं किया है.

Ankita Lokhande


-वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता आखरी बार बागी 3 में नज़र आई थी.

और भी पढ़ें: बम डिग्गी डिग्गी फेम साक्षी मालिक ने की बॉयफ्रेंड संतुल कटहरा से सगाई, इन तस्वीरों में देखें दोनों की शानदार कैमेस्ट्री! (Bom Diggy Diggy Song Fame Sakshi Malik Gets Engaged With Santul Katahra)

Share this article