धनतेरस और छोटी दिवाली के शुभ अवसर पर पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे ने अपना फोटो शूट करवाया। ग्लिटरवाली साड़ी पहने हुए अंकिता इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आइए हम भी देखते हैं उनकी एक झलक-
इस दीवाली पर अंकिता लोखंडे ने वाइट कलर का सिलेक्शन किया है. धनतरेस और दिवाली के मौके पर अंकिता व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिख रही हैं.
ग्लिटरवाली व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही है.
इस दिवाली पर अंकिता ने अपना बेहद सिंपल लुक रखा है.
व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ अंकिता ने सिल्वर कलर की ज्वेलरी कैरी की है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अंकिता ने मिनिमल मेकअप किया है और हेयर स्टाइल के नाम पर बालों को खुला रखा है.
अंकिता लोखंडे की इन खूबसूरत तस्वीरों पर दिवागत सुशांत सिंह राजपूत की बहनों ने भी कमेंट किया है- बहुत सुंदर लग रही हो, बेबी!
अंकिता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं और आज भी अंकिता सुशांत सिंह की बहनों के काफी करीब है.
सुशांत सिंह से ब्रेक के बाद अब अंकिता विकी जैन को डेट कर रही है, ख़बरों के अनुसार दोनों जल्द ही शादी करनेवाले हैं, पर अभी तक ऑफिसियल तौर पर डिक्लेअर नहीं किया है.
-वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता आखरी बार बागी 3 में नज़र आई थी.