Close

शादी के बाद भी इंटरनेट पर आग लगा रही है एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, येलो साड़ी में लग रही हैं गॉर्जियस! (Photos Of Post Wedding Actress Kajal Aggarwal Looking Gorgeous In Yellow Saree)

सोशल मीडिया पर हाल ही में न्यूली वेड काजल अग्रवाल ने गौतम किचलु के साथ अपनी सगाई की फोटोज शेयर की हैं. सगाई की इन तस्वीरों में काजल ने येलो साडी पहनी है, जिसमें वे कमाल की लग रही हैं. शादी के बाद काजल ने अपनी फोटो पति गौतम के साथ सगाई की फोटोज शेयर की हैं. आइए हम भी देखते हैं-

सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी के बाद.तेलुगु एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी के तस्वीरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा हुआ है.

Kajal Aggarwal

एक्ट्रेस ने 30 अक्टूबर को अपने गौतम किचलु के संग साथ फेरे लिए. उनकी शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है.

Kajal Aggarwal

हाल ही में न्यूली मैरिड काजल ने  अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की फोटो शेयर की, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही हैं.

Kajal Aggarwal

काजल ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर किए हैं, उनमें काजल ने शीर येलो कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें फ्लोरल मोटिफ लगे हुए हैं.

Kajal Aggarwal

येलो साड़ी में काजल बहुत प्यारी लग रही हैं.

Kajal Aggarwal

एक फोटो के साथ काजल ने कैप्शन लिखा-  "My dearest @manishmalhotra05, मेरे लिए इस खूबसूरत साडी को बनाने के लिए आपकी टीम को धन्यवाद। जून के महीने में, जब  लॉकडाउन  था- तब कुछ भी संभव नहीं था, पर आपने मेरे लिए किया। मैं आप सब के प्रयास और मेहनत की सराहना करती हूं. और उन सभा लोगों को दिल से धन्यवाद  करती हूं, जो मेरी सगाई का हिस्सा बने.  बहुत सारा प्यार!

Kajal Aggarwal

येलो साडी पहनी हुई इस तस्वीर में काजल ने  मैचिंग का मास्क पहना हुआ है. उनके पति गौतम किचलु ने भी अपनी शेरवानी से मैच करता हुआ मॉस्क पहना है.

Kajal Aggarwal

पति गौतम के साथ कैंडिड पोज़ देते हुए काजल अग्रवाल.

Kajal Aggarwal

काजल की यह साड़ी लॉकडाउन के दौरान 4 महीने पहले जून में उनकी सगाई के लिए तैयार की गई थी. पर काजल ने शादी के बाद अब ये फोटो पति गौतम के साथ शेयर की है.

Kajal Aggarwal

और ही पढ़ें: करवा चौथ 2020 की तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth 2020: Date, Pooja Shubh Muhurat And Chandrodaya Time)

Share this article