सोशल मीडिया पर हाल ही में न्यूली वेड काजल अग्रवाल ने गौतम किचलु के साथ अपनी सगाई की फोटोज शेयर की हैं. सगाई की इन तस्वीरों में काजल ने येलो साडी पहनी है, जिसमें वे कमाल की लग रही हैं. शादी के बाद काजल ने अपनी फोटो पति गौतम के साथ सगाई की फोटोज शेयर की हैं. आइए हम भी देखते हैं-
सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी के बाद.तेलुगु एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी के तस्वीरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा हुआ है.
एक्ट्रेस ने 30 अक्टूबर को अपने गौतम किचलु के संग साथ फेरे लिए. उनकी शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है.
हाल ही में न्यूली मैरिड काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की फोटो शेयर की, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही हैं.
काजल ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर किए हैं, उनमें काजल ने शीर येलो कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें फ्लोरल मोटिफ लगे हुए हैं.
येलो साड़ी में काजल बहुत प्यारी लग रही हैं.
एक फोटो के साथ काजल ने कैप्शन लिखा- "My dearest @manishmalhotra05, मेरे लिए इस खूबसूरत साडी को बनाने के लिए आपकी टीम को धन्यवाद। जून के महीने में, जब लॉकडाउन था- तब कुछ भी संभव नहीं था, पर आपने मेरे लिए किया। मैं आप सब के प्रयास और मेहनत की सराहना करती हूं. और उन सभा लोगों को दिल से धन्यवाद करती हूं, जो मेरी सगाई का हिस्सा बने. बहुत सारा प्यार!
येलो साडी पहनी हुई इस तस्वीर में काजल ने मैचिंग का मास्क पहना हुआ है. उनके पति गौतम किचलु ने भी अपनी शेरवानी से मैच करता हुआ मॉस्क पहना है.
पति गौतम के साथ कैंडिड पोज़ देते हुए काजल अग्रवाल.
काजल की यह साड़ी लॉकडाउन के दौरान 4 महीने पहले जून में उनकी सगाई के लिए तैयार की गई थी. पर काजल ने शादी के बाद अब ये फोटो पति गौतम के साथ शेयर की है.