Close

कविता- मैं फिर लौट आऊंगी… (Poem- Main Phir Laut Aaungi…)

मैं फिर लौट आऊंगी
धूप के उजास सी
कि करूंगी ढेरों मन भर बातें
उस जाती हुई ओस से भी
जिसके हिस्से में आती हैं सिर्फ़ रातें ही!

मैं फिर लौट आऊंगी
पहली बारिश सी
कि सिमट जाऊंगी मिट्टी में
और होती रहूंगी तृप्त
उसकी सोंधी-सोंधी सी महक में!

मैं फिर लौट आऊंगी
टूटे हुए तारे सी
कि सुन लूंगी हर एक दुआ
हर उस प्रेम-पथिक की
जिए जा रहा है जो 'इंतज़ार' में ही!

मैं फिर लौट आऊंगी
एक लाड़ली कविता सी
'ख़ुशनुमा मौसम' की ही तरह
बस, बची रह सकूं इस बार
किसी तरह इस प्रलयकारी तूफ़ान से…

Poem
नमिता गुप्ता 'मनसी'

यह भी पढ़े: Shayeri

Share this article