Close

‘प्रेयर, डांस और खुशियां…’ : पटियाला बेब्स एक्ट्रेस अशनूर कौर ने किया अपने ड्रीमहोम में गृहप्रवेश, माता पिता के साथ पूजा पाठ करते हुए शेयर की तस्वीरें (Prayers, dance, laughter… Patiala Babes actress Ashnoor Kaur shares glimpses from grih pravesh in her new Dream home)

‘साथ निभाना साथिया’(Sath Nibhana Sathiya), ‘पटियाला बेब्स’ (Patiala Babes), ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’(Ye rishta kya kahlata hai), ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ बहुत छोटी सी उम्र में अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) ने टेलीविजन पर काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी. और अब सिर्फ 19 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने मुंबई में अपना ड्रीम होम (Ashnoor Kaur buys new home) भी खरीद लिया है और ये गुड न्यूज उन्होंने कुछ दिन पहले ही फैंस के साथ शेयर भी की थी. और अब उन्होंने अपने ड्रीम हाउस में गृहप्रवेश (Ashnoor Kaur performs Grih Pravesh pooja) भी कर लिया है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

अशनूर ने जो सपनों का आशियाना खरीदा है, उसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. 11 अक्टूबर, 2023 को, अशनूर ने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया और फंक्शन की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर कीं और बताया कि नए घर में उन्होंने पाठ रखा था. 

इस गृहप्रवेश पूजा में एक्ट्रेस का पूरा परिवार शामिल हुआ. फंक्शन की शुरुआत अरदास के साथ हुई. पाठ के बाद सभी ने खूब मस्ती की और जमकर डांस भी किया. साथ में थ्री लेयर केक काटकर इस खुशी के मौके को सेलिब्रेट किया गया. तस्वीर में अशनूर अपने माता-पिता के साथ केक काटती नजर आ रही हैं. 

इसके अलावा एक तस्वीर में अशनूर को अपने परिवार के साथ गृह प्रवेश की पूजा करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो अपने फैमिली मेंबर और करीबियों के साथ डांस और मस्ती करती नजर आ रही हैं. 

गृहप्रवेश की पोस्ट के साथ अशनूर ने एक नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "हम एक घर खरीदते हैं लेकिन, इसे घर बनाने के लिए परिवार की जरूरत होती है... प्रेयर, डांस और खुशियों के साथ, हम अपने नए घर में प्रवेश करते हैं."

अशनूर ने सिर्फ पांच साल की उम्र में अपने पहले शो ‘ झांसी की रानी’ से टेलीविजन में अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने ‘साथ निभाना साथिया’, ‘पटियाला बेब्स’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है', ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ सहित कईं डेली सोप में काम किया है. एक्ट्रेस होने के साथ ही वो सोशल मीडिया इन्फुलेंसर भी हैं और उन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता है.

Share this article