बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी और ग्लोबल स्टार कहलानेवाली वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को भी खूब एंजॉय कर रही हैं, जिसकी झलक वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. देसी गर्ल ने 2018 में सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ शादी रचाई थी और 2022 में सरोगेसी के जरिए वो एक प्यारी सी बेटी मालती मैरी जोनस चोपड़ा (Malti Marie Jonas Chopra) के पैरेंट्स बने थे, जिसके बाद से वो अक्सर सोशल मीडिया पी परफेक्ट फैमिली गोल्स सेट करते रहते हैं.
आज प्रियंका के किंग ऑफ हार्ट निक जोनस 32 वां बर्थडे सेलिब्रेट (Nick Jonas's Birthday) कर रहे हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड पर जी भर कर प्यार (Priyanka Chopra Showers love on Nick) लुटाया है और खास तस्वीरें शेयर करके उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.
निक अपने बर्थडे पर लंदन हैं जहां उनका एक काॅन्सर्ट था. इस दौरान प्रियंका और बेटी मालती मैरी भी उनके साथ हैं. आज 17 सितंबर को निक के बर्थडे पर प्रियंका ने लंदन कंसर्ट के दौरान की ही कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और अपने बेस्ट पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं (Priyanka wishes husband happy birthday) दी हैं.
प्रियंका ने तीन तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है, जो कंसर्ट के दौरान निक और मालती के साथ खूबसूरत मेमरीज हैं. ये तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "बेस्ट हसबैंड और डैड को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप हमारे सभी सपनों को साकार करते हैं... हर दिन... हम आपसे प्यार करते हैं निक जोनस."
प्रियंका ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें एक में निक और वो प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो मालती को गोद में लिए हुए तो तीसरी में निक बेटी को गोद में उठाकर उसपर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. ये तस्वीरें फैंस के चेहरे पर मिलियन डॉलर की मुस्कान बिखेर रही हैं. वे इसे बेस्ट फैमिली पिक्स बता रहे हैं और अपने नेशनल जीजा जी निक जोनस को बर्थडे विश कर रहे हैं.