- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
प्रियंका चोपड़ा जब 2000 में मिस व...
Home » प्रियंका चोपड़ा जब 2000 में ...
प्रियंका चोपड़ा जब 2000 में मिस वर्ल्ड बनीं, तो मां मधु चोपड़ा ने पूछा था ये सवाल, प्रियंका ने वीडियो शेयर कर किया ये खुलासा (Priyanka Chopra’s Mother Madhu Chopra First Reaction When Priyanka Won Miss World Crown)

प्रियंका चोपड़ा जब 2000 में मिस वर्ल्ड बनीं, तो रातोंरात स्टार बन गई. लाखों लोग प्रियंका के फैन बन गए. 20 साल पहले मिस वर्ल्ड का ताज पहनकर प्रियंका ने क्या महसूस किया था और प्रियंका की मां ने उनसे क्या सवाल किया था, ये सुनकर आपको हंसी आ जाएगी.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर किया ये खुलासा
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं 18 की हुई थी और मिस वर्ल्ड बन गई. उस अफरातफरी में जब मैं अपने माता-पिता से स्टेज पर मिली, तो मेरी मॉम का पहला सवाल था- बेब, तुम्हारी पढ़ाई का अब क्या होगा?’ इसके साथ ही प्रियंका ने ये हैशटैग भी शेयर किया #IndianMom #20in2020
View this post on InstagramA post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Oct 26, 2020 at 12:23pm PDT
बरेली की लड़की प्रियंका चोपड़ा ऐसे बनी बॉलीवुड स्टार से लेकर ग्लोबल स्टार
बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा छोटे शहरों के उन युवाओं के लिए परफेक्ट उदाहरण हैं, जो बड़े सपने देखते हैं और उन्हें सच कर दिखाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं और अपनी मंज़िल को हर हाल में पाकर ही दम लेते हैं. प्रियंका चोपड़ा ने ये साबित कर दिया है कि यदि पूरी शिद्द्त से अपने सपनों का पीछा किया जाए, तो हर सपना पूरा होता है.
प्रियंका चोपड़ा की सफलता का राज़
प्रियंका चोपड़ा के पिता उन्हें हायर स्टडीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहते थे, लेकिन उसी दौरान उनकी मां ने उनकी फोटो मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के लिए भेजीं और प्रियंका का सलेक्शन हो गया. प्रियंका की मां के इस कदम ने उनकी ज़िंदगी बदल दी. मिस वर्ल्ड बनने के दो साल बाद प्रियंका को लगा कि वो एक्टिंग करना चाहती हैं और फिर उन्होंने एक्टिंग को ही अपना करियर बना लिया. बॉलीवुड में बहुत कम समय में प्रियंका ने अपनी एक अलग पहचान बनाई और बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में अपना नाम दर्ज कर दिया. प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. प्रियंका चोपड़ा को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड और चार कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड के अलावा कई अवॉर्ड्स मिले हैं. वर्ष 2015 में प्रियंका ने अमेरिकी टीवी सीरीज क्वांटिको से हॉलीवुड में कदम रखा और अमेरिकन नेटवर्क सीरीज को हैडलाइन करने वाली पहली साउथ एशियन महिला बनीं. एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ प्रियंका बहुत से स्टेज शो भी करती हैं, इसके अलावा वो न्यूज़पेपर के लिए कॉलम भी लिखती हैं और कई प्रोडक्ट्स की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. अपने विदेशी बॉयफ्रेंड निक जोनस से शादी करने के बाद अब प्रियंका देश-विदेश में और ज्यादा मशहूर हो गई हैं.
प्रियंका सोशल वर्क में भी हमेशा आगे रहती हैं और प्रकृति, स्वास्थ्य और पढ़ाई, महिला शिक्षा और महिला अधिकार और महिला सुरक्षा, सैम लैंगिकता का प्रचार-प्रसार भी करती रहती हैं. प्रियंका की एक संस्था भी है, जिसका नाम ‘प्रियंका चोपड़ा फाउंडेशन फॉर हेल्थ और एजुकेशन। है, यह संस्था गरीब, जरूरदमंद बच्चों की पढ़ाई औऱ इलाज में सहायता करती है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा 2010 में यूनिसेफ की गुडविल एम्बेसडर भी बनीं.