मेरी सहेली अगस्त ‘वेट लॉस स्पेशल’ अंक
फिट रहना भला कौन नहीं चाहता, लेकिन आज की लाइफ़स्टाइल के चलते ये थोड़ा चैलेंजिंग ज़रूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं, हमको आपकी सेहत का पूरा ख़याल है और इसी लिए हम ले आए हैं वेट लॉस स्पेशल इशू… इसमें ईज़ी वेट लॉस टिप्स तो हैं ही, साथ ही लो कैलोरी रेसिपीज़ भी हैं. इसके अलावा रिलेशनशिप, पैरेंटिंग से लेकर फ़ैशन,ब्यूटी और फ़िल्म से जुड़ी तमाम दिलचस्प जानकरियाँ और लेख भी हैं… और हां आप सबकी मनपसंद भावनाओं से ओतप्रोत कहानियाँ भी तो हैं… मेरी सहेली पढ़िए, मेरी सहेली बनिए!
Link Copied