आलिया भट्ट
चुलबुली और शरारती आलिया भट्ट की हेयर स्टाइल्स क्यूट लुक्स के लिए बेस्ट हैं. आलिया को ईज़ी और क्विक हेयर स्टाइल्स पसंद हैं. टीनएजर्स में आलिया की हेयर स्टाइल्स काफ़ी पॉप्युलर हैं. सिंपल-सा ट्विस्ट हो या वन साइड चोटी स्टाइल या फिर वेवी हेयर लुक, आलिया हल्का-सा ट्विस्ट और टर्न देकर हर हेयर स्टाइल को स्टाइलिश बना देती हैं. आप भी ट्राई करें आलिया की कुछ सिंपल हेयर स्टाइल्स.-
सिंपल ट्विस्टेड साइड ब्रेड
-
क्लासिक फिशटेल
-
हाफ बन
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण की हेयर स्टाइल्स हमेशा ट्रेंड में रहती हैं. कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर वर्किंग वुमन सभी में ये हेयर स्टाइल्स काफ़ी पॉप्युलर हैं. मेसी हेयर लुक हो या पफ मेसी बन, दीपिका हर लुक में बेहद हसीं लगती हैं.-
अपफ्रंट ब्रेडी वेव्स
- ब्रेड विद ट्विस्ट
-
फिशटेल ब्रेड
-
पफ हेयर मेसी बन
सोनम कपूर
बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम कपूर अपनी ख़ूबसूरत और एलीगेंट हेयर स्टाइल्स के लिए काफ़ी पॉप्युलर हैं. कभी बन्स, कभी कर्ल्स, तो कभी स्ट्रेट हेयर- सोनम हेयर स्टाइल्स के साथ काफ़ी एक्सपेरिमेंट करती हैं और हर बार डिफरेंट लुक क्रिएट करती हैं.-
सैसी पोनीटेल
-
द एलीगेंट स्टाइल
-
स्ट्रेट हाई बन
-
पोनीटेल विद स्लाइट ट्विस्ट
जाह्नवी कपूर
यंग और फ्रेश लुक के लिए जानी जानेवाली बॉलीवुड की ‘धड़क गर्ल’ जाह्नवी कपूर की हेयर स्टाइल्स यंगस्टर्स में काफ़ी पॉप्युलर हैं. वेडिंग लुक हो या सिंपल कॉलेज लुक, जाह्नवी हर लुक में टीनएजर्स को लुभाती हैं. यंग लुक के लिए आप भी ट्राई करें उनकी ये ईज़ी व क्विक हेयर स्टाइल्स.-
वन साइड ब्रेड
-
मिडल पार्टिंग विद ब्रेड्स
-
क्राउन फिशटेल
-
द बोहो ब्रेड्स
- संतारा सिंह
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा को है इन चीज़ों की चाहत (Priyanka Chopra Reveals Her To Do List)
Link Copied