'शोर इन द सिटी', 'अंधाधुन' और 'पैडमैन', 'पार्च्ड' जैसी फिल्मों में और 'लस्ट स्टोरीज', 'सेक्रेड गेम्स' और 'घोल' जैसी वेबसीरीज़ में अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग स्किल दिखाने वाली राधिका आप्टे (Radhika Apte) अपने बेबाक बयानों और बिंदास लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. राधिका आप्टे ने साल 2012 में लंदन के एक म्यूजिशन बेनेडिक्ट टेलर (Benedict Taylor) से सीक्रेट वेडिंग की थी. शादी से पहले दोनों काफी समय तक लॉन्ग डिस्टेन्स रिलेशनशिप में रहे.
कभी अपनी सीक्रेट वेडिंग से लोगों को सरप्राइज़ कर देनेवाली राधिका ने एक बार फिर अपने फैंस को एक बहुत बड़ा सरप्राइज़ दिया है. एक्ट्रेस शादी के 12 साल बाद मां (Radhika Apte Is Pregnant) बनने जा रही हैं. हालांकि उन्होंने ऑफिशियली प्रेग्नेंसी अनाउंस नहीं की है, लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो हैवी बेबी बंप फ्लॉन्ट (Radhika Apte Flaunts Baby Bump) करती नजर आ रही हैं. उनकी ये लेटेस्ट तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान हो गया है. फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. राधिका की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
राधिका आप्टे 16 अक्टूबर को बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में सिस्टर मिडनाइट फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं, जहां ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेबी बंप के साथ आकर उन्होंने हर किसी को सरप्राइज कर दिया. इस इवेंट की कई तस्वीरें अब उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. हालांकि पोस्ट में उन्होंने प्रेग्नेंसी का कोई जिक्र नहीं किया है. उन्होंने सिर्फ फिल्म के बारे में लिखा है. लेकिन फैंस इसे राधिका की ओर से प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट ही मान रहे हैं और पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- "ओएमजी राधिका प्रेग्नेंट हैं, मुबारक हो." वहीं दूसरे ने लिखा- "बधाई हो राधिका, तुम बहुत प्यारी लग रही हो."
बता दें कि राधिका की बेनेडिक्ट से मुलाकात 2011 में तब हुई थी जब राधिका कंटेम्परेरी डांस सीखने के लिए लंदन गई थीं. वहीं दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों एक दूसरे को दिल से बैठे. एक साल डेटिंग के बाद दोनों ने रजिस्टर्ड मैरेज कर ली थी. दोनों की गुपचुप शादी लंदन में हुई थी. 2013 में राधिका ने शादी का खुलासा किया था. हालांकि, इन्हें कम ही मौकों पर साथ देखा जाता है. दोनों अपने टाइम को मुंबई और लंदन में बांटकर रखते हैं.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो राधिका आप्टे आखिरी बात श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और कटरीना कैफ और विजय सेतुपति द्वारा अभिनीत मैरी क्रिसमस में नजर आई थीं. इसके अलावा वह थ्रिलर सीरीज अक्का में कीर्ति सुरेश के साथ भी नजर आएंगी.