Close

रणबीर कपूर- आलिया भट्ट की लाडली ने एयरपोर्ट पर फिर दिखाई क्यूटनेस, पैपराजी को कहा bye, बरसाया फ्लाइंग किस, राहा की क्यूटनेस पर इंटरनेट हुआ फिदा (Raha Kapoor waves, says Bye to paparazzi, blows kisses at at Mumbai airport, Her cuteness is winning hearts)

रणबीर कपूर- आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की बेबी राहा (Raha Kapoor) अभी दो साल की ही हैं, लेकिन वो इतनी क्यूट हैं कि जब भी वो मम्मी पापा संग स्पॉट होती हैं, पूरी लाइमलाइट लूट लेती हैं और अपनी क्यूटनेस से इंटरनेट पर छा जाती हैं. और अब तो राहा बोलने भी लगी हैं. पिछले दिनों जब वो मम्मी पापा संग कपूर फैमिली के क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए जा रही थीं तो उन्होंने पहली बार पैप्स को Hello कहकर (Raha Kapoor says hello to the paps) ग्रीट किया था और पैप्स को फ्लाइंग किस भी दिया था. उनका ये वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर वायरल ही था, और एक बार फिर राहा ने कुछ ऐसा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कल रणबीर, आलिया और पूरी कपूर फैमिली कल सिंगापुर रवाना हुई, जहां रणबीर, आलिया, राहा, नीतू कपूर, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट एक साथ स्पॉट हुए. एयरपोर्ट से बीती रात की कई खूबसूरत झलकियां सामने आई हैं, जिसमें पूरी लाइमलाइट राहा ने चुरा ली है. एक बार फिर राहा आलिया और रणबीर संग स्पॉट हुईं और अपनी मुस्कान व क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया. राहा का ये वीडियो (Raha Kapoor's latest video)  अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

वायरल वीडियो में राहा आलिया की गोद में दिख रही हैं. आलिया कार से उतरते ही पैपराजी के फ्लैश लाइट से राहा को बचाने की कोशिश करती हैं. लेकिन लगता है राहा ने पैपराजी से दोस्ती कर ली है और फ्लैशलाइट्स के साथ वो कंफर्टेबल हो गई हैं. तभी तो जैसे ही आलिया और रणबीर ने चेकिंग एरिया में एंटर किया, राहा धीरे से पीछे मुड़ गईं और पैपराजी को हाथ हिलाकर ग्रीट किया और उन्हें bye कहा. इतना ही नहीं, अगले ही मोमेंट उन्होंने पैपराजी पर फ्लाइंग किसेस बरसा दिया. बेटी राहा को ये सब करते देखकर आलिया की की हंसी छूट गई, वहीं पापा रणबीर भी अपनी लाडली की क्यूटनेस देख मुस्कुरा पड़े.

राहा का ये वीडियो आज सोशल मीडिया का क्यूटेस्ट फीड बन गया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर फिलहाल वायरल है. फैंस उनकी क्यूटनेस और फिदा हो रहे हैं और उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही उन्हें कपूर फैमिली की लिटिल स्टार भी बता रहे हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/