Close

बेबी गर्ल नव्या के साथ पहली बार ट्रिप पर निकले राहुल वैद्य और दिशा परमार, गोआ से शेयर की एडोरेबल तस्वीरें (Rahul Vaidya And Disha Parmar’s First Trip To Goa With Their Baby Girl Navya, See Pics)

बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार हाल में अपनी नन्ही बेटी के साथ पहली बार बारिश के मौसम गोआ ट्रिप पर निकले हैं. कपल ने वेकेशन की तसवीरें शेयर कर फैंस को अपडेट दी हैं.

सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार 16 जुलाई 2021को शादी को शादी के बंधन में बंधे थे. साल 2023, सितंबर को दिशा ने नव्या को जन्म दिया.

नव्या अब बड़ी हो गई है, तो अब कपल अपनी लिटिल वन के साथ घूमने के लिए निकला है. जहां पर कपल ने बेबी नव्या के साथ बिताए अनमोल पलों को कैप्चर किया.

दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने गोआ ट्रिप के कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए है. जिसमें कपल अलग-अलग फोटोज में रोमांटिक पोज देते हुए दिखाई दे रहा है.

पहली फोटो में राहुल दिशा को किस कर रहे है. दूसरी फोटो में रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में सिंगल दिशा खड़े होकर पोज दे रही है.

शेयर की गई पोस्ट में दिशा ने तीन वीडियो शेयर की है. एक वीडियो में गोवा की खूबसूरती नजर आ रही है. तीसरी फोटो में कपल की लाडली बेड पर बैठकर पोज दे रही है.

शेयर किए गए दूसरे वीडियो में दिशा नव्या के साथ खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रही है.

जानकारी के लिए बता दें कि, 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' एक्ट्रेस दिशा परमार ने 20 सितंबर, 2023 को बेबी गर्ल को जन्म दिया था. फिलहाल दिशा बेटी को परवरिश में बिजी है.

जबकि इन दिनों राहुल वैद्य कुकिंग-कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ्स में दिखाई दे रहे हैं.

Share this article