Close

शादी के बाद गोल्डन टेंपल पहुंचे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, मम्मी-पापा संग मत्था  टेक कर लिया आशीर्वाद (Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani Visits Golden Temple, Seeks Divine Blessings Post Their Wedding)

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) लगातार अपनी शादी को लेकर न्यूज में बने हुए हैं.  दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 21 फरवरी को गोवा में शादी रचा ली है और अब पति-पत्नी बन चुके हैं. कपल की शादी से लेकर वेडिंग फंक्शन तक की तस्वीरों (Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani wedding pics) से फिलहाल सोशल मीडिया गुलजार है. इस बीच अब कपल वाहेगुरु का आशीर्वाद लेने गोल्डन टेंपल (Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani Visits Golden Temple) पहुंचे हैं. 

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बाद परसों एक इवेंट में साथ दिखाई दिए थे, जहां न्यूली मैरिड कपल हाथों में हाथ डाले पहुंचे थे. शादी के बाद ये दोनों की पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. और अब शादी एक हफ्ते बाद दोनों अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे हैं, जहां मत्था टेककर दोनों  ने आशीर्वाद लिया (Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani seeks bleesings at Golden Temple) और हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए प्रार्थना की. 

रकुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति जैकी के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में रकुल और जैकी गोल्डन टेम्पल के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में  एक्ट्रेस ने लिखा, "Blessed".

रकुल के साथ उनके मम्मी पापा भी गोल्डन टेंपल पहुंचे थे, जिनके साथ भी रकुल ने एक तस्वीर शेयर की है. इस मौके पर नई-नवेली दुल्हन रकुल प्रीत सिंपल लुक में बेहद खुबसूरत लगीं. येलो कलर के सलवार-सूट में वो अपनी मेहंदी को फ्लॉन्ट करती नजर आईं, वहीं, जैकी रेड कुर्ता और व्हाइट पायजामा में हैंडसम लग रहे हैं.

बता दें कि रकुल प्रीत और जैकी ने 21 फरवरी को धूमधाम से गोवा में शादी रचाई थी. दोनों की शादी सिख और सिंधी दोनों रीति रिवाज से हुई थी. रकुल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें शादी से लेकर हल्दी, मेहंदी और संगीत की भी ढेर सारी झलकियां हैं. फैंस को उनकी ये तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं और फैंस कपल पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article