एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने हसबैंड जैकी भगनानी और सासु मां (Husband Jackky Bhagnani And Mother In Law pooja Bhagnani) संग कजरी तीज (Kajri Teez) करती हुई नजर आ रही हैं.

रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की अपडेट, तस्वीरें और वीडियोज़ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.

बीते कल यानी सोमवार को कजरी तीज थी. इस त्यौहार को एक्ट्रेस ने अपनी सास के साथ सेलिब्रेट किया. कजरी तीज एक्ट्रेस की शादी के बाद पहली तीज थी. एक्ट्रेस ने इस सेलिब्रेशन की झलक अपने इंस्टाग्राम पर भी दिखाई है.

कजरी तीज सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों में रकुल प्रीत अपने हसबैंड जैकी भगनानी और सासु मां संग दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस ने रेड कलर का एंब्रॉयडरी सूट पहना हुए बहुत खूबसूरत लग रही है. पहली फोटोज में रकुल अपने हसबैंड के साथ सेल्फी लिए हुए दिखाई दे रही है.

दूसरी फोटो एक्ट्रेस को सोलो है. तीसरी फोटो में कपल एक दूसरे की आंखों में झांकता हुआ दिख रहा है. चौथी फोटो में एक्ट्रेस अपनी सासू मां के साथ सेल्फी लेते हुए हैं. पांचवीं और आखिरी फोटो में रकुल हसबैंड जैकी संग पूजा की थाली लिए मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं.

तीज सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों को 'डॉक्टर जी' एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते कैप्शन में लिखा - आप सभी को तीज की शुभकामनाएं... ये तीज मेरी सास पूजा भगनानी के साथ पहली बार थी... यह कितना प्यारा एक्सपीरियंस था... चांद के इंतज़ार में फेस पर स्माइल देखने के लिए आगे की स्लाइड देखें, इंतज़ार सच्चा है. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं