कपूर फैमिली (Kapoor family) के लिए आज यानी 6 नवंबर बेहद स्पेशल डे है. आज 6 नवंबर को बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor birthday) एक साल हो गई हैं. कपूर फैमिली में इस समय जश्न का माहौल है और सब राहा के पहले बर्थडे (Raha Kapoor's first birthday celebration) को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. कपूर फैमिली में राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारियां भी हो रही हैं. फैंस भी उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की एक झलक देखने के लिए बेकरार हैं. इस बीच दादी नीतू सिंह (Neetu Singh) और बुआ रिद्धिमा साहनी (Riddhima Sahni) ने कपूर फैमिली की लाडली के लिए स्पेशल बर्थडे विश शेयर किया है.
नीतू कपूर अपनी पोती राहा पर जान छिड़कती हैं और पैपराजी जब भी उनसे राहा के बारे में पूछते हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ऐसे में राहा के पहले बर्थडे को लेकर नीतू सिंह बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने राहा के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल बर्थडे विश (Raha Kapoor Gets Special Wish from Dadi Neetu) ड्रॉप किया है. नीतू कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा, "....और वो देखते ही देखते एक साल की हो गई. हैप्पी फर्स्ट बर्थडे मेरी प्रेशियस डॉल. हम आपसे बेहद प्यार करते हैं."
दूसरे पोस्ट में नीतू कपूर ने एक केक की फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है मिस वंडरफुल. इसके साथ कैप्शन में दादी ने राहा पर प्यार लुटाते हुए लिखा, "ऐसा लगता है कल की ही बात है, जब तुम हमारी दुनिया में आई थी. यकीन नहीं होता कि तुम्हें आए एक साल हो गया. हैप्पी बर्थडे डार्लिंग राहा."
बुआ रिद्धिमा साहनी और नानी सोनी राजदान (Soni Razdan) ने भी यही पोस्ट शेयर करके आलिया रणबीर की लाडली पर खूब सारा प्यार लुटाया है. लोगों को मॉम आलिया की पोस्ट का इंतजार है कि वो अपनी लिटिल एंजल को बर्थडे कैसे विश करती हैं, लेकिन अब तक आलिया ने राहा के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है.
बता दें कि आलिया और रणबीर राहा का फर्स्ट बर्थडे बेहद सिंपल तरीके से सेलिब्रेट करनेवाले हैं. रणबीर ने हाल ही में फैंस से जूम सेशन के दौरान राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन के प्लान बताया था कि राहा के बर्थडे पर घर पर ही एक छोटी सी पार्टी रखेंगे जिसमें फैमिली और कजिंस शामिल होंगे.
बता दें कि आलिया-रणबीर ने अब तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. ऐसे में आज फैंस को उम्मीद है कि बेटी के एक साल के होने पर वह राहा का चेहरा दुनिया को दिखा देंगे.