सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की कड़ी आलोचना हो रही है. नेटीजेंस उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. कोई उन्हें टॉक्सिक कह रहा है तो कोई उनको कह रहा है कि वे अपनी पत्नी को कंट्रोल करते हैं. आलिया को अपनी मर्जी क्यों नहीं करने देता. आखिर क्या वजह है कि यूजर्स उन्हें इंटरनेट पर इतना बुरा भला कह रहे हैं.
गंगूबाई काठियावाड़ी ने हाल ही में यूट्यूब वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे अपने फैंस को अपना लिपस्टिक लगाने का तरीका बता रही हैं. इस वीडियो में पहले वे अपने होंठों पे लिपस्टिक लगाती हैं और फिर लिपस्टिक को रिमूव कर देती हैं.
इसी दौरान आलिया भट्ट अपने फैंस को एक और बात का खुलासा करती है कि उनके पति रणबीर कपूर को उनका लिपस्टिक लगाना नहीं है.
इसी के साथ आलिया ये भी बताती हैं कि शादी से पहले जब रणबीर और आलिया रिलेशनशिप में थे. तो रणबीर कपूर को उनके नेचुरल लिप्स अच्छे लगते थे. जब भी वे आलिया को लिपस्टिक में देखते थे तो हमेशा लिपस्टिक को पोंछने के लिए कहते थे.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटीजेंस आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. किसी ने कमेंट बॉक्स में लिखा है- वह हमेशा कंट्रोल क्यों करता है. उसे अपनी मर्जी की लिपस्टिक तो लगा लेने दे भाई.
एक और नेटिजन ने लिखा- मेरा पति, मेरा पति हमेशा एक ही बात. हमेशा यही करती रहती है. आलिया के एक और फैन ने रणबीर पर अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा- कंट्रोलिंग हसबैंड रणबीर.