रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में रणबीर फुल एक्शन मोड में नजर आनेवाले हैं. फिल्म 1 दिसंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. इस बीच रणबीर ने एक बड़ा ऐलान किया है. रणबीर ने फैसला किया है कि वो एक्टिंग से 5-6 महीने का लंबा ब्रेक लेंगे और ये फैसला वो अपनी बेटी राहा (Raha) के लिए ले रहे हैं.
हाल ही में रणबीर जूम सेशन के जरिए अपने फैंस से कनेक्ट हुए. इस दौरान उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वो कुछ महीनों का ब्रेक (Ranbir to take break from acting) लेना चाहते हैं. एनिमल के बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है, क्योंकि वो ब्रेक लेना चाहते थे. रणबीर ने कहा, "ज़िंदगी बहुत सुंदर है. मैंने लंबा ब्रेक लिया है और इस दौरान मैं घर पर ही रहना चाहता हूं. ये मेरा हमेशा से प्लान था. जब राहा का जन्म हुआ था तो उस वक्त मैं एनिमल की शूटिंग में बिजी था, इसलिए उसे ज्यादा टाइम नहीं दे सका. मैं अब पैटरनिटी लीव लेना चाहता हूं, क्योंकि राहा अब बहुत एक्सप्रेसिव हो गई है."
रणबीर ने आगे कहा, "राहा क्राॅल करने लगी है. वो अब लोगों को पहचानती है. लोगों को प्यार करने लगी है. वो अब पा और मां जैसे शब्द भी बोलने की कोशिश कर रही है. मुझे लगता है, यह उसके आसपास रहने का सबसे खूबसूरत समय है और मैं उसके साथ हर पल को जीना चाहता हूं."
रणबीर ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बारे में बात करते हुए बताया, "आलिया जिगरा (Jigra) की शूटिंग में बिजी रहनेवाली है. इसका मतलब है कि राहा का पूरा टाइम मुझे मिलनेवाला है. राहा जल्दी ही एक साल की होनेवाली है. हम फैमिली और फ्रेंड के साथ छोटी सी बर्थडे पार्टी प्लान कर रहे हैं."
रणबीर ने इस जूम सेशन के दौरान ब्रह्मास्त्र 2 (Brahmastra 2) का भी अपडेट दिया. "फिल्म की स्क्रिप्ट रेडी है. अगले साल के एंड तक हम इसकी शूटिंग शुरू करेंगे."
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी, जिसके कुछ महीनों बाद 6 नवंबर को बेटी राहा का जन्म हुआ था.