Close

बहन रिद्धिमा के कपड़े अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करते थे रणबीर कपूर? ‘द कपिल शर्मा शो’ में होनेवाला है मज़ेदार खुलासा (Ranbir Kapoor Used to Gift Sister Riddhima’s Clothes to His Girlfriends? Funny Revelation on ‘The Kapil Sharma Show’)

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो रणबीर कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर के किस्सों को लेकर फेमस रहे हैं. रणबीर कपूर का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन अब वो आलिया भट्ट के साथ सीरियस रिलेशनशिप में है और दोनों की शादी की खबरें आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है. इस बीच रणबीर कपूर को लेकर एक मज़ेदार खुलासा हुआ है. जी हां, क्या आप जानते हैं कि रणबीर कपूर अपनी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के कपड़े अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करते थे? इसका खुलासा खुद रणबीर की बहन रिद्धिमा ने 'द कपिल शर्मा शो' में किया है.

Riddhima Kapoor
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'द कपिल शर्मा शो' का नए अंदाज़ में धमाकेदार आगाज़ हो चुका है और यह शो दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. इस शो के नए सीज़न में अजय देवगन, अक्षय कुमार, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा जैसी बॉलीवुड की कई हस्तियां बतौर गेस्ट नज़र आ चुकी हैं. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्दिमा कपूर साहनी गेस्ट के रूप में दिखाई देंगी, जहां रिद्धिमा रणबीर कपूर को लेकर मज़ेदार खुलासा करने वाली हैं. यह भी पढ़ें: वज़न को लेकर अर्चना पूरन सिंह ने उड़ाया कपिल शर्मा का मज़ाक, कॉमेडियन ने दिया यह मज़ेदार जवाब (Archana Puran Singh Mocks Kapil Sharma About His Weight, Comedian Gives This Funny Answer)

Riddhima Kapoor
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'द कपिल शर्मा शो' के नए प्रोमो ने दर्शकों की बेताबी को बढ़ा दिया है और दर्शक बेसब्री से इस एपिसोड का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें मां-बेटी की जोड़ी कपिल शर्मा के साथ अपने जीवन के कुछ दिलचस्प किस्सों को शेयर करती नज़र आएंगी. प्रोमो में ऐसी ही एक बातचीत की झलक देखने को मिल रही है, जिसमें रिद्धिमा अपने भाई रणबीर को लेकर बड़ा खुलासा करती हैं. अपनी मज़ेदार चैट के दौरान कपिल रिद्धिमा से पूछते हैं- ऐसी अफवाहें हैं कि रणबीर लंदन में पढ़ाई के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड्स को उनके कपड़े गिफ्ट करते थे. इस बात पर रिद्धिमा सहमत नज़र आती हैं और फिर इससे जुड़े मज़ेदार खुलासे करती हैं.

Riddhima Kapoor
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Ranbir and Riddhima Kapoor
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिद्धिमा ने शेयर किया- मैं लंदन से वापस आई, हॉलीडे के टाइम और उसकी एक दोस्त, जहां नीतू उन्हें रोकती हैं और प्रेमिका कहने के लिए कहती हैं. फिर रिद्धिमा कहती हैं कि उसकी एक गर्लफ्रेंड घर पर आई, उसने एक टॉप पहना था और मुझे लगा ये टॉप नहीं मिल रहा था. तभी मुझे पता चला कि वह मेरे कपड़े ले रहा है और उसे गिफ्ट में दे रहा है. चैनल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- @neetu54 जी को रणबीर लगते हैं सीधे-साधे, पर @riddhimakapoorsahniofficial ने बताया उनका अतरंगी करनामा. यह भी पढ़ें: द कपिल शर्मा शो: भारती सिंह ने की अक्षय कुमार की खिंचाई, बोलीं- यह सलमान खान का प्रोडक्शन है या अक्षय का? (The Kapil Sharma Show: Bharti Singh jokes with Akshay Kumar, says- is it Salman Khan’s production or Akshay’s?)

गौरतल है कि इससे पहले रिद्धिमा और नीतू सिंह ने शो से तस्वीरों की एक सीरीज़ पोस्ट की और टीम के साथ अपने मज़ेदार समय के बारे में बताया. गौरतलब है कि इस प्रोमो को देखने के बाद फैन्स 'द कपिल शर्मा शो' के इस एपिसोड का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जहां रिद्धिमा साहनी अपने भाई रणबीर से जुड़े मजे़दार किस्से बयां करने वाली हैं.

Share this article