Link Copied
बिग बॉस 13ः अरहान से शादी पर रश्मि देसाई के भाई ने दिया बड़ा बयान, देखें रश्मि के परिवार के कुछ अनसीन पिक्स (Rashmi Desai Brother Remark on Her Patch up with Arhaan Khan)
रश्मि देसाई बिग बॉस 13 की सबसे विवादास्पद सदस्यों में से एक हैं. एक ओर सिद्धार्थ शुक्ला से उनके झगड़े सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ उनका रिश्ते भी चर्चा में रहता है. कुछ दिनों पहले रश्मि के छोटे भाई गौरव देसाई ने घर के अंदर जाकर अपनी बहन को इशारों ही इशारों में अरहान से दूर रहने के लिए कहा था और उसके बाद शो के होस्ट सलमान खान ने सबके सामने नैशनल टीवी पर इस बात का खुलासा किया था कि अरहान के पास्ट रिलेशन से एक बच्चा है, जिस बात को अरहान ने रश्मि को छुपाकर रखी थी. इस खुलासे से बात सभी को लग रहा था कि रश्मि अरहान से दूरी बना लेंगी, लेकिन रश्मि ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. थोड़ी नाराजगी ने बाद उन्होंने अरहान को माफ कर दिया और फिर से उनके साथ हो लीं. यहां तक कि अरहान जब दूसरी बार घर से बाहर हुए तो रश्मि बहुत उदास हो गईं और राईं . रश्मि के इस रवैय्ये के कारण उनके परिवारवालों का भी अरहान के प्रति नजरिया बदल रहा है और वे शायद इस रिश्ते के लिए राजी भी हो गए हैं.
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए रश्मि के छोटे भाई गौरव ने कहा कि जब अरहान खान के झूठ का मुझे पता चला तो मुझको यकीन नहीं हुआ. इतना सब होने के बाद भी अगर वह अरहान खान के साथ रहना चाहती है तो यह उसका ही फैसला होगा, आगे गौरव ने बताया कि, रश्मि देसाई जो भी निर्णय लेगी परिवार उसके साथ ही खड़ा रहेगा. हम किसी तरह का ड्रामा नहीं चाहते हैं. मैं तो केवल अपनी बहन को खुश ही देखना चाहता हूं. गौरव के इस बयान से साफ है कि, रश्मि देसाई को अरहान खान और उनकी शादी से कोई भी परेशानी नहीं है. वहीं दूसरी तरफ घर से बाहर निकलते ही अरहान खान से घरवालों से जुड़े कई खुलासे किए हैं. इस बीच अरहान से जुड़ी एक और जानकारी आई है. खबरों की मानें तो अरहान एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ का फोन लगातार काट रहे हैं. यह बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद अमृता धनोआ ने मीडिया को बताई है. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अमृता ने कहा कि अरहान को शो से बाहर आने के बाद फोन कर रही हूं लेकिन वह लगातार फोन काट रहे हैं, वह मुझसे डर गया है, इससे पहले अमृता ने इंटरव्यू में कहा था किअरहान के शो से बाहर आने के बाद एक बार फिर से कानूनी प्रकिया को आगे बढ़ाऊंगी.
रश्मि अपनी मां और भाई के साथ
आपको याद दिला दें कि अमृता ने अरहान पर आरोप तब लगाए थे जब वह 'बिग बॉस' शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने से पहले घर में रह रहे थे. अमृता के दावे के मुताबिक वह और अरहान पांच साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. अमृता का कहना है- 'वो धोखेबाज है इसलिए मैंने उसे अपने घर से बाहर निकाल दिया था. अमृता का कहना है कि उन्होंने दो साल पहले अरहान को एक लाख रुपये दिए थे . अमृता ने आगे बताया था कि उस वक्त अरहान 'बढ़ो बहू' सीरियल में काम कर रहे थे. अरहान ने उनके पैसे अभी तक नहीं लौटाए. हालांकि शो से पहली बार बाहर आने पर अरहान ने इन आरोपों को झूठा बताया था. अरहान ने कहा था कि मुझे नहीं पता अमृता कौन हैं, मैंने उन्हें कभी डेट नहीं किया तो फिर लिव-इन में जाने का तो सवाल की नहीं उठता, इस तरह के विवाद होना लाजमी हैं क्योंकि मैं बिग बॉस में गया था.
ये भी पढ़ेंः कुशल पंजाबी के पिता ने बताया कि आत्महत्या के एक रात पहले क्या हुआ था? (Night Before SUICIDE, Kushal Punjabi Had Drinks And Dinner With Dad)