- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Khoya Cupcake – खोआ कपकेक

By Meri Saheli Team in Sweets , Non-veg , THEMES , Egg , Microwave , Sweets & Desserts , Non-Veg Snacks , Kids
Khoya Cupcake
Khoya Cupcake – खोआ कपकेक
सामग्री: आधा कप कद्दूकस किया हुआ खोआ (मावा), 1/4 कप घी या बटर, 1 कप मैदा या गेहूं का आटा, 1 कप शक्कर पिसी हुई, 1/3 कप दूध, आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर, 2 अंडे, आधा टीस्पून मिक्स फ्रूट एंसेंस, 1 टीस्पून केक जेल.(Khoya)
विधि: दूध में खोआ मिलाकर आधे घंटे के लिए रखें. एक बाउल मेें बटर, 1 अंडा और शक्कर मिलाकर हल्का और क्रीमी होने तक फेंटें. दूसरा अंडा डालकर फिर से फेंटें. एसेंस और केक जेल मिलाएं. फेंटी हुई क्रीम और शक्कर में दूध और खोआ का मिश्रण मिलाकर हल्के हाथों से फेंटे. हल्के हाथों से मैदा डालें और मिश्रण को पेपर कप्स में डालें. प्रीहीट अवन में 200 डिग्री सेल्सियस पर 20-25 मिनट बेक करें.