- १ कप मैदा
- आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर
- १/८ टीस्पून बेकिंग सोडा
- आधा कप पाउडर शुगर
- १/४ पिघला हुआ बटर
- ३ टीस्पून दही
- ३/४ कप दूध
- १/३ टीस्पून वेनिला एसेंस
- फ्रेश व्हिप्पड क्रीम
- बाउल में मैदा, बैकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर मिलाकर छान लें.
- एक दूसरे बाउल में शुगर पाउडर और बटर मिलाकर २-३ मिनट तक फेंट लें. फिर दही, दूध और वेनिला एसेंस मिलाकर दोबारा फेंट लें.
- इस मिक्सचर को मैदे में डालकर स्मूथ होने तक फेंट लें. इस मिक्सचर को चिकनाई लगे कप केक टिन में डालें.
- प्रीहीट अवन में सुनहरा होने तक बेक करें.
- व्हिप्पड से गार्निश करे
- ऊपर से कलरफुल स्प्रिंकल्स बुरककर सर्व करें.
Link Copied