मिलिंद सोमन की फिटनेस को देखकर सभी दांतों तले उंगली दबा लेते हैं पर जब मिलिंद ने अंकिता को पहली बार एक क्लब में डांस करते देखा तो उनका भी यही हाल हुआ था. अंकिता को देखते ही उनके मुंह से निकला था - ओह माय गॉड, यह कौन है. बस फिर क्या था, मिलिंद अंकिता के पास गए, उन्हें अपना फ़ोन नंबर दिया और कहा कि तुम जब चाहो बात कर सकती हो और अगले ही दिन अंकिता ने उन्हें फ़ोन किया और शुरू हो गया दोनों के बीच प्यार का सिलसिला. उनके इस प्यार में उनकी उम्र का अंतर भी आड़े नहीं आया और मिलिंद ने अपने से 26 साल छोटी अंकिता से शादी रच डाली. मिलिंद की यह दूसरी शादी है, पहली पत्नी से उनका तलाक़ हो चुका था.
अब ये कपल सबका फेवरेट बन चुका है क्योंकि दोनों के बीच की केमिस्ट्री आए दिन तस्वीरों के ज़रिए लोगों के सामने आती है. कभी दोनों साथ में रनिंग करते हैं. कभी मिलिंद अंकिता के बालों में ऑयल मसाज करते दिखते हैं. कभी वो उनके बाल बनाते हैं. कभी अंकिता को अपनी पीठ पर बैठा के पुशअप्स करते हैं. आप भी देखें उनकी ये प्यारी तस्वीरें.
26 साल के उम्र के अंतर को दरकिनार कर मिलिंद सोमन-अंकिता कंवर की ग़ज़ब की केमिस्ट्री की गवाही दे रही हैं ये 26 तस्वीरें (Relationship Goals: Milind Soman-Ankita Konwar’s Picture Perfect Chemistry)
Link Copied