छोटे परदे पर अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों मदरहुड (Motherhood) को एंजॉय कर रही हैं. जुड़वां बेटियों (Twins Daughter) की परवरिश में व्यस्त में रुबीना दिलैक ने अपने vlog में इस बात का खुलासा किया वे अपनी बच्चियों को अभी से ये दिखा रही हैं कि वे जैसी कंफर्टेबल है वैसी ही रहें.

टीवी एक्ट्रेस रुबिका दिलैक ने अपने लेटेस्ट vlog में ब्यूटी स्टैंडर्ड पर डिसकस करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि लोग अक्सर उनकी 20 महीने की नवजात जुड़वां बेटियों के स्किन कॉम्प्लेक्शन की आपस में तुलना करते हैं. लेकिन वे उनकी इन बातों की बिल्कुल भी परवा नहीं करती. एक्ट्रेस ने ये भी शेयर किया कि उनकी जुड़वां बेटियों की स्किन फेयर और डस्की है. लेकिन उन्हें तो उनकी दोनों बेटियां बेहद खूबसूरत लगती हैं.

रुबीना ने कहा - मेरी एक बेटी की स्किन थोड़ी डस्की है और दूसरी बेटी की स्किन फेयर है. लोग हमारे घर आते है और हमारी ही बेटियों के स्किन कॉम्प्लेक्शन को कंपेयर करते हैं. जो कि ठीक नहीं है. लेकिन मैं हमेशा उनसे यही कहती हूं कि मेरी बेटियां बेहद खूबसूरत हैं. फेयर और डस्की कॉम्प्लेक्शन को भूल जाएं. मैं उनसे ये भी कहती हूं कि मेरे घर में इस तरह के कंपैरिजन कभी मत लाना.

अपने vlog में रुबीना ने ये भी बताया कि वे इस तरह की बेहूदा सलाहों को नजरअंदाज करती हैं. उनके फैमिली मेंबर्स और रिलेटिव्स स्किन को फेयर बनाने वाली होम रेमेडीज बताते हैं कि डस्की कॉम्प्लेक्शन को लाइट करने के लिए दाल का पेस्ट या बेसन स्किन पर अप्लाई करें.

लेकिन मैं उन्हें जवाब देती हूं कि ऐसा सोचना भी मत. मेरी दोनों बेटियां बहुत खूबसूरत हैं. वे अपनी betiyon बेटियों को कॉन्फिडेंट बनाएंगी. बड़ी होने पर वे स्किन के साथ कंफर्टेबल रहना सिखाएंगी.

मेरी बातें समझने के लिए वे दोनों अभी बहुत छोटी हैं, लेकिन मैं हमेशा उनके कान में कहती हूं कि 'तुम जैसी हो वैसी ही खूबसूरत रहना, तुम स्ट्रांग हो, तुम निडर हो. हम उनकी साइकोलॉजी इसी तरह से डेवलप करेंगे. इन बातों को समझने में मुझे 30 से ज़्यादा साल लग गए.लेकिन मैं चाहती हूँ कि मेरी बेटियाँ शुरू से ही इसे समझ लें.