टीवी इंडस्ट्री की पॉप्लुयर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों अपने गांव हिमाचल में हैं. वहां के खूबसूरत प्रकृतिक वादियों का वो जमकर आनंद उठा रही हैं. वैसे तो 'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना सोशल मीडिया पर अपने जो भी फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं वो लोगों को काफी पसंद आती है और वायरल भी होती रहती है, लेकिन इस बार रुबीना का निराला अंदाज़ लोग को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. रुबीना का नया वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल रुबीना हिमाचल के अपने गांव में मां के साथ हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रुबीना ने गर्म कपड़े पहन रखे हैं, जो वहां के सर्दियों का एहसास दिला रहा है. रुबीना अपनी मां के साथ नीचे बैठकर आलू के पराठे सेक रही हैं. उनकी मां स्पटफिंग कर रही हैं और रुबीना उन पराठों को लकड़ी के चूल्हे पर सेंक रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
रुबीना के इस वीडियो पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. किसी ने इसे पहाड़ी स्वैग बताया है, तो कईयों ने रुबीना के काम की तारीफ की है. लगातार एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लाइक्स और कमेंट की बरसात हो रही है.
इससे कुछ ही दिनों पहले रुबीना ने अपने हसबैंड अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव ट्रिप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. और अब गांव से ये मजेदार वीडियो हर किसी का दिल जीतने में लगा है. ऐसा लग रहा है जैसे इन दिनों रुबीना लगातार वेकेशन इंजॉय करने में लगी हुई हैं.
वहीं रुबीना दिलैक के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी जीतने के बाद वो कई वीडियो सॉन्ग में दिखाई दे चुकी हैं. इसके अलावा वो जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म 'अर्ध' से डेब्यू करने वाली हैं. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीवी की संस्कारी और फेवरेट बहु बड़े पर्दे पर क्या कमाल दिखा पाती हैं और फैंस के दिल को कितना जीत पाती हैं.