सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की लाडली सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी सिंपलिसिटी और डाउन टू अर्थ स्वभाव को लेकर चर्चा में रहती हैं. सारा सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं जो उनके फैंस को बेहद पसंद आता है.
अब सारा अली खान से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गई हैं. सारा ने मुंबई में दो बड़ी प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट (Sara Ali Khan Invest In Two Propreties) किया है. ये प्रॉपर्टी उन्होंने अपनी मां अमृता सिंह के साथ मिलकर खरीदी है. आइए जानते हैं कि सारा ने ये प्रॉपर्टीज मुंबई में कहां और कितने में खरीदी हैं.
सारा अली खान ने मां अमृता सिंह के साथ जो प्रॉपर्टी खरीदी है वो काफी महंगी है. उन्होंने अंधेरी वेस्ट में वीरा देसाई रोड पर स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में दो ऑफिस खरीदा है, जिसकी कीमत 22.26 करोड़ रुपये है. इन दोनों प्रॉपर्टीज के लिए उन्होंने 1.33 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी भी चुकाई है. सारा के ये दो नए ऑफिस 2,099 स्कवायर फुट एरिया के हैं, जिसमें तीन पॉर्किंग भी हैं. और हर ऑफिस की कीमत 11.13 करोड़ है.
उनकी इन दोनों प्रॉपर्टी की डील 10 अक्टूबर, 2024 को हुई थी. उनकी दोनों ऑफिस में तीन कार पार्किंग लोकेशन भी शामिल हैं.
बता दें कि सारा ने पिछले साल भी इसी के चौथे फ्लोर पर भी 9 करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीदा था, जिसके लिए उन्होंने 41.01 लाख रुपये की स्टैम्प ड्यूटी भी दी थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार फिल्म ए मेरे वतन में नजर आई थीं. अब ‘मेट्रो...इन दिनों’ रिलीज के लिए तैयार है. अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सारा के साथ आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और अनुपम खेर अहम रोल में नजर आएंगे.