Close

माथे पर तिलक, सिर पर चूनर…शिवभक्ति में लीन हुईं सारा अली खान, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर की भोलेनाथ की विधिवत पूजा (Sara Ali Khan Visits Grishneshwar Jyotirlinga Temple, Offers Prayers To Lord Shiva)

जहां पूरा देश रामलला की भक्ति में डूबा हुआ है और श्रीराम की पूजा आराधना (Shri Ram Pran Pratishtha) में लीन है, वहीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक बार फिर भोलेनाथ (Bholenath) के दरबार में पहुंची हैं और शिवभक्ति में लीन दिखाई दी हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

ये बात तो हर कोई जानता है कि सैफ अली (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की लाडली सारा अली खान शिव भक्त (Sara Ali Khan Shiv Bhakt) हैं और जब भी उनका मन करता है, वो भोलेनाथ के मंदिर पहुंच जाती हैं और शिवभक्ति में पूरी तरह डूबी नजर आती हैं. सारा एक बार फिर भोलेबाबा के दरबार पहुंची हैं. इस बार उन्होंने घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर वहां दर्शन किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद शेयर की हैं, जिसमें वो भोलेनाथ को विधिवत पूजा अर्चना करती हुई दिखाई दे रही हैं. 

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से 20 किलोमीटर दूसर वेरुल गांव में स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में एक्ट्रेस एकदम सिंपल लुक में पहुंची (Sara Ali Khan Visits Grishneshwar Jyotirlinga Temple) थीं. सिर पर चुनरी ओढ़े और माथे पर तिलक लगाए सारा आंख बंद कर शिव आराधना में डूबी नजर आ रही हैं. 

पूजा के बाद सारा नंदी के कानों में कुछ कहती भी नजर आ रही हैं. शायद वो भगवान के कान में अपनी मनोकामना बता रही हैं. ये तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'जय भोलेनाथ.'

ये पहली बार नहीं, जब सारा भोलेनाथ के मंदिर गई हों. एक्ट्रेस अक्सर भगवान शंकर के मंदिरों में जाती रहती हैं. उनके फैंस को उनका ये स्पिरिचुअल अवतार बेहद पसंद आता है और वो उनकी  फैन्स उनकी जमकर तारीफ करते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो.. इन दिनों' में नजर आएंगी. इसमें आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

Share this article