- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
सेक्स प्रॉब्लम्स- पति से सेक्स क...
Home » सेक्स प्रॉब्लम्स- पति से से...
सेक्स प्रॉब्लम्स- पति से सेक्स के समय बॉयफ्रेंड की यादों में खो जाती हूं… (Sex Problems- I Keep Thinking About My Ex During Sex With My Husband?)

मेरी उम्र 31 वर्ष है और शादी को डेढ़ साल हो गए. मेरे पति (Husband) काफ़ी हैंडसम और केयरिंग हैं, लेकिन मैं सेक्स (Sex) के दौरान क्लाइमैक्स पर नहीं पहुंच पाती, क्योंकि मेरा ध्यान मेरे पहले बॉयफ्रेंड (Boyfriend) की तरफ़ चला जाता है. जब भी पति मेरे क़रीब आते हैं, मैं अपने बॉयफ्रेंड की यादों में खो जाती हूं. क्या करूं?
– प्रज्ञा तांबे, महाराष्ट्र.
आप अभी अपने पति के साथ हैं, यही आपकी रियल लाइफ है, जहां आपकी सेक्स लाइफ वाकई एक्टिव है. आप क्यों बीती यादों में खोई रहना चाहती हैं. बेहतर यही होगा कि आप बीती बातों से ख़ुद को बाहर निकालें और अपने पति के साथ अपनी शादीशुदा ज़िंदगी और सेक्स लाइफ को बेहतर बनाएं.
मेरे पति को पोर्न की लत लग गई है. वो रोज़ाना पोर्न मूवीज़ देखते हैं और मुझे भी साथ में देखने को कहते हैं. इसके अलावा वो चाहते हैं कि मैं भी उसी तरह से सेक्स करूं, जैसा उन मूवीज़ में दिखाया जाता है. मैं बहुत ही डिस्टर्ब हो जाती हूं और अपनी सेक्स लाइफ ज़रा भी एंजॉय नहीं कर पाती. क्या मैं अपने पति की सोच को बदल सकती हूं?
– साई आचार्य, बुलढाणा.
पोर्न की लत बहुत-से पुरुषों को होती है, लेकिन अधिकांश पति यह समझ नहीं पाते कि इससे वो अपनी ही सेक्स लाइफ ख़राब कर रहे हैं. बेहतर होगा आप पति के साथ बैठकर बात करें, उन्हें प्यार से समझाएं, ताकि सेक्स के प्रति उनका नज़रिया बदले और आप दोनों ही एंजॉय कर पाएं.
डॉ. राजीव आनंद
सेक्सोलॉजिस्ट
([email protected])
सेक्स संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: Sex Problems Q&A