एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पति और बच्चों की फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी बेटी समीशा का चेहरा नहीं दिखाया था. लेकिन आज जब शिल्पा अपनी बेटी के साथ ऑफिस जाने के लिए निकली तो पपराजी ने दोनों को कैमरे में कैद लिया. आइए हम भी देखते है क्यूट समीशा की एक झलक-
लेकिन आज, जब शिल्पा अपनी बेटी के साथ अपने ऑफिस जा रही थी, तो पपराज़ी ने उसे समीशा के साथ अपने कमरे में कैद कर लिया और आखिरकार अब जाकर समीक्षा का फर्स्ट लुक सामने आया है.
इन तस्वीरों में शिल्पा ने ब्लू शर्ट और डेनिम जींस पहनी हुई है, साथ में मास्क भी लगा रखा है.
बेटी समीशा ने पिंक कलर का टॉप और ग्रे पैंट पहना हुआ है, बालों में पिंक कलर का हेयर बैंड लगाया हुआ है. इन तस्वीरों में समीशा बहुत प्यारी लग रही है.
शिल्पा शेट्टी पहले से ही 10 वर्षीय बेटे की मां है. हाल ही में शिल्पा सरोगेसी के जरिए बेटी समीक्षा की मां बनी हैं और वे बस मातृत्व का आनंद ले रही हैं. हाल की में शिल्पा ने नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा में 45 साल की उम्र में माँ बनने की बात कही थी. इस शो में शिल्पा ने अपने मिसकैरेज की बात भी शेयर की.
चैट शो के दौरान नेहा के साथ बातचीत करते हुए शिल्पा ने यह भी कहा कि जब वे 50 साल की हो जाएंगी, तब उनकी बेटी 5 साल की होगी, लेकिन वह लोगों की बातों पर कोई ध्यान नहीं देती, उनके निर्णयों की परवाह नहीं करती. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे तो बस बेस्ट मॉम बनने को कोशिश कर रही हैं.
शिल्पा ने बेटी समीशा के साथ सभी त्योहारों को बड़ी धूम धाम से सेलेब्रेट किया और उनकी फोटोज और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर भी शेयर किए.
समीशा और शिल्पा दोनों मुंबई में कदम रखते ही सबसे प्यारी माँ-बेटी की जोड़ी की तरह लग रही थीं. समीशा की पहली तस्वीरों ने हमारे दिलों को पिघला दिया.