शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) टेलीविजन के मोस्ट लवेबल कपल हैं. शोएब अक्सर ही दीपिका के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं. दीपिका भले ही शादी के बाद टेलीविजन से दूर हो गई हैं. लेकिन सोशल मीडिया और व्लॉग के जरिए वो हमेशा अपने फैन्स के साथ कनेक्टेड रहती हैं. शोएब भी अपने व्लॉग के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तमाम जानकारी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. पिछले दिनों जब दीपिका का कैंसर ट्रीटमेंट चल रहा था तब भी शोएब फैंस के साथ दीपिका का रेगुलर हेल्थ अपडेट शेयर कर रहे थे.

इसमें कोई शक नहीं है कि शोएब बेहद लविंग हस्बैंड हैं. कैंसर का पता लगने के बाद और ट्रीटमेंट के दौरान भी वो लगातार दीपिका की केअर करते नज़र आए थे. अब वो दीपिका के बर्थडे (Deepika Kakkar's birthday) पर उन पर प्यार लुटाते नज़र आए.

कल यानी 6 अगस्त को दीपिका ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस स्पेशल डे पर शोएब ने अपनी पत्नी के लिए सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने दीपिका को अपना हीरो और रोशनी बताया.

शोएब ने दीपिका के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें खास नोट के साथ बर्थडे विश किया. उन्होंने लिखा, "क्या कहूं मैं तुम्हें….तुम मां हो, तुम बीवी हो, तुम मेरे घर की रोशनी हो. इन सबके साथ-साथ, तुम मेरी हीरो हो. हैप्पी बर्थडे दीपी बस यही दुआ है अल्लाह जिंदगी लंबी करे... खुश रखने की जिम्मेदारी मेरी...लव यू."

शोएब के इस पोस्ट पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही उन्हें परफेक्ट कपल का टैग दे रहे हैं.