- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Bigg Boss 13: माहिरा को घायल करन...
Home » Bigg Boss 13: माहिरा को घाय...
Bigg Boss 13: माहिरा को घायल करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बाहर निकाला गया (Bigg Boss 13: Sidharth Shukla To Be Thrown Out Of The Show)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) जब से शुरू हुआ है, तभी से कंटेस्टेंट्स अपने आक्रामक व्यवहार के कारण चर्चा में हैं. घर में मौजूद सदस्य टास्क के दौरान इतने आक्रामक हो जाते हैं कि वे अपना आपा खो देते हैं और अक्सर गुस्से में कोई भी कदम उठा लेते हैं. गुस्से में अपना आपा खोने में सबसे ऊपर घर के पॉप्युलर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला का नाम आता है.. उन्हें कई बार अपना गुस्सा कंट्रोल में रखने के लिए चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन वे हर बार टास्क के दौरान किसी न किसी कारण से अपना आपा खो देते हैं और ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिसके कारण वे शो के दूसरे सदस्यों की आंखों की किरकिरी बन जाते हैं. आज प्रसारित किए जानेवाले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होगा. जिसमें सिद्धार्थ गुस्से में माहिरा शर्मा को चोटिल कर देंगे.
आज प्रसारित हुए जानेवाले एपिसोड में कैप्टेंसी हासिल करने के लिए टास्क दिया जाएगा. इस टास्क में बिग बॉस ट्रांसपोर्ट सर्विस इंट्रोड्यूस करेंगे. इस टास्क में बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को दो टीमों को बांटा जाएगा, जो सामान से भरे हुए बॉक्स एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाएंगे. इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला माहिरा को घायल कर देंगे, जिसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया जाएगा.
https://www.instagram.com/p/B4dF4w2lHvv/
टास्क के दौरान शेफाली जरीवाला और माहिरा शर्मा के बीच तीखी बहस होती है. दोनों एक-दूसरे से झगड़ती हैं और छीना-छपटी करती हैं. ऐसे में दूसरे सदस्य आकर दोनों को अलग करते हैं. शहनाज गिल भी अपने दोस्त आसिम रियाज पर अपना गुस्सा निकालती हैं. वे रियाज पर गुस्से से बॉक्स फेंकती हैं, तब तहसीम पूनमवाला ने आकर बीच-बचाव किया. इतना तो तय है कि आज के एपिसोड में बहुत से शॉकिंग मोमेंट्स देखने को मिलेंगे. पर देखना है कि सिद्धार्थ शुक्ला को सच में घर से निकाल दिया जाएगा, वॉर्निंग देकर छोड़ दिया जाएगा.