Close

‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ की एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने शेयर की अपनी गोद भराई की फोटोज़, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नज़र (‘Slumdog Millionaire’ Actress Freida Pinto Shares Her Baby Shower Photos Flaunting Baby Bump)

बॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो के घर जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. जी हां, फ्रीडा पिंटो जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने करीब 3 महीने पहले 29 जून 2021 को अपने मंगेतर कॉरी ट्रान संग फोटो शेयर कर मां बनने की खुशखबरी को अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया था. फ्रीडा अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में हैं और वो कभी भी खुशखबरी सुना सकती हैं. इससे पहले एक्ट्रेस की गोद भराई की रस्म अदा की गई, जिसकी खूबसूरत झलकियां सामने आई हैं. हाल ही में उनके घर में बेबी शॉवर सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की हैं और वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं.

Freida Pinto
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में फ्रीडा पिंटो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेबी शॉवर की फोटोज़ शेयर की हैं. तस्वीरों में फ्रीडा व्हाइट कलर की ड्रेस में नज़र आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गोल्डन बैंगल्स, डुअल नेकलेस और इंयररिंग्स कैरी किया है. बैकग्राउंड में बलून्स से खूबसूरत डेकोरेशन किया हुआ है और बेबी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं. यह भी पढ़ें: श्रेया सरन पिछले साल ही बन गई थीं एक बेटी की मां, एक साल तक ‘छिपाने’ के बाद अब शेयर की गुड न्यूज़ (Shriya Saran Welcome A Baby Girl, Announces The Arrival Of Her baby After A Year)

Freida Pinto
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Freida Pinto
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

तीन तस्वीरों वाले इस पोस्ट को शेयर करते हुए फ्रीडा ने कैप्शन लिखा है- 'गोद भराई की याद दिला रही हूं. मेरी बहनों का शुक्रिया, जिन्होंने मेरे इस दिन को स्पेशल बनाया @mssonumb और @preetidesai. मैं खुद को धन्य और भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. फ्रीडा पिंटो के इस पोस्ट को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी जून महीने में फ्रीडा ने अपने मंगेतर कॉरी ट्रान के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटोज़ शेयर की थीं. तस्वीरों में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा था.

फ्रीडा पिंटों के लव अफेयर की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में मंगेतर कॉरी ट्रान से सगाई का ऐलान किया था. हालांकि इससे पहले फ्रीडा 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के को-एक्टर देव पटेल को डेट किया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ी थीं और दोनों करीब 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे. हालांकि फ्रीडा और देव पटेल का रिश्ता आगे बढ़ नहीं पाया और दोनों को ब्रेकअप हो गया. देव के बाद फ्रीडा का नाम पोलो प्लेयर रॉनी बकार्डी के साथ भी जुड़ा. यह भी पढ़ें: नेहा धूपिया ने पहली बार दिखाया न्यू बॉर्न बेटे का चेहरा, साथ दिखे अंगद बेदी और बेटी मेहर, एक्ट्रेस ने भावुक पोस्ट लिख डॉक्टर्स को कहा शुक्रिया! (Neha Dhupia Reveals New Born Son’s Face For The First Time, Thanks Doctors For Her Delivery)

Freida Pinto
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Freida Pinto
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Freida Pinto
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, फ्रीडा के करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर मॉडल साल 2007 में अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद एक्ट्रेस को फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में देखा गया. फिल्म में फ्रीडा ने लतिका नाम की लड़की का किरदार निभाया था और देव पटेल ने उनके प्रेमी का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को 8 ऑस्कर अवॉर्ड मिले थे. अपनी डेब्यू फिल्म की जबरदस्त कामयाबी के बाद फ्रीडा ने 'तृष्णा', 'ब्लैक गोल्ड', 'नाइट ऑफ कप्स', 'डेजर्ट डांसर', 'लव सोनिया', 'मोगली' जैसी कई फिल्मों में काम किया.

Share this article