Close

‘अब हर बुजुर्ग का अपना घर होगा’: सोनू सूद अब अपनी मां का सपना करेंगे पूरा, देशभर में मां के नाम से बनाएंगे बुजुर्गों के लिए घर (Sonu Sood Pays Tribute To His Mother, Dedicates A Unique Elderly Living Facility, ‘Saroj Serenity’, Says- This is Mom’s Dream)

एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर जाने जाते हैं. कोविड के दौरान जब लॉकडाउन से लाखों का रोजगार छिन गया था. कइयों के पास इलाज और दवाओं के पैसे नहीं थे. ऐसे में उनकी मदद करने मसीहा के रूप में सामने आए सोनू सूद और लाखों लोगों की मदद की. सोनू सूद का चैरिटी वाला यह काम अभी भी बंद नहीं हुआ है. सोनू सूद फाउंडेशन (Sonu Sood foundation) के जरिए आज भी वे जरूरतमंद लोगों की मदद कर मिसाल पेश करते रहते हैं. फैंस एक्टर की इस अंदाज के मुरीद हैं और एक्टर को बेहद प्यार भी करते हैं.

अब सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वो अपने फाउंडेशन के जरिए अपनी मां का सपना (Sonu Sood Pays Tribute To His Mother) पूरा करने और देश के बुजुर्गों की सहायता के लिए यूनिक आइडिया लेकर आए हैं, अब वो बुजुर्ग माता पिता के लिए अपनी मां के नाम से एक सेरेनिटी (Sonu Sood to start Elderly Living Facility) शुरू करने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए दी है.

वीडियो में सोनू ने इस सेरेनिटी के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि आज का दिन बहुत ही खास है. मुझे याद है कि मेरी मां कहा करती थी कि जब मां बाप बच्चों को बड़ा करने में, उनकी जिंदगी बनाने में पूरी लाइफ लगा देते हैं, लेकिन बच्चे जब बड़े होते हैं, तो इतने बिजी हो जाते हैं कि उनके पास समय ही नहीं होता अपने बूढ़े मां बाप के लिए. मां बाप उनके समय के लिए तरसते रहते हैं, लेकिन वो समय निकाल ही नहीं पाते. तो मां कहा करती थी कि सोनू जब तुम बड़े बन जाओ, काबिल बन जाओ, तो इन मां बाप के लिए जरूर ऐसा कुछ करना कि जो इन मां बाप का अकेलापन होता है, जो इनकी मुश्किलें होती हैं, वो दूर हो जाएं."

सोनू निगम ने आगे बताते हैं कि अपनी मां के इस सपने को पूरा करने के लिए क्या किया. एक्टर आगे कहते हैं, "तो आज मैं आप सबको यही बताना चाहता हूं कि मैं अपनी मां के आशीर्वाद के साथ और सूद चैरिटी फाउंडेशन के साथ लेकर आ रहा हूं सरोज सेरेनिटी, जो मेरी मां प्रोफेसर सरोज सूद का बहुत बड़ा सपना था. तो जल्द ही सरोज सेरेनिटी की शुरुआत होगी और हम इसे देश के हर कोने कोने में लेकर आएंगे, अलग अलग शहरों में लेकर आएंगे, ताकि आप जहां भी हैं और आपको ऐसे मां बाप या बूढ़े बुजुर्ग मिलें जो अकेलापन महसूस करते हैं, जिनका ध्यान रखनेवाला कोई नहीं है, तो ये उनका अपना एक घर होगा, जहां वो अपना बाकी का जीवन अपने दोस्तों और साथियों के साथ शांति से बिता सकेंगे." सोनू सूद सबके साथ मिलकर बूढ़े मां बाप के लिए एक नई दुनिया बसाना चाहते हैं, जहां कोई बुजुर्ग अकेला न महसूस करे और उन्होंने इस नेक काम की शुरुआत भी कर दी है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में सोनू सूद ने लिखा, "अब हर बुजुर्ग का अपना घर होगा, सरोज सेरेनिटी- मेरी मां का एक सपना." ये वीडियो देखने के बाद फैंस सोनू सूद पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद आखिरी बार कन्नड़ फिल्म श्रीमंत में नजर आए थे. उनकी हिंदी फिल्म फतेह की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस साल रिलीज होगी. इस फिल्म में सोनू के अपोजिट जैकलीन फर्नांडिस हैं. 

Share this article