वेनुगोपाल रेड्डी ने बहुत से खुलासे भी किए. उनके अनुसार श्रीदेवी की मां उनकी और बोनी कपूर की शादी से ख़ुश नहीं थीं. बोनी जब उनके घर गए थे तो दो-तीन बार श्रीदेवी की मां ने अच्छी तरह ट्रीट भी नहीं किया, लेकिन श्रीदेवी व बोनी कपूर शादी करना चाहते थे. श्रीदेवी की मां ने इस बारे में हम सभी से बात भी की थी, लेकिन मां की इच्छा के खिलाफ़ दोनों ने शादी कर ली. वेनु ने कहा कि कुछ फिल्मों में बोनी कपूर का बहुत सारा पैसा डूब गया और उन्हें घाटे से उबरने के लिए श्रीदेवी की संपत्तियां बेचनी पड़ी थीं. उन बात का गम श्रीदेवी को हमेशा रहा और इसी दर्द के साथ वे मर भी गईं.
वे आगे कहते हैं, ''श्रीदेवी ख़ुश नहीं थीं. हालांकि वे अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रखती थीं, लेकिन दिल से वे बहुत दुखी थीं. बोनी ने एक फिल्म बनाई जो रिलीज़ भी नहीं हो पाई. जिसकी वजह से उन्हें बहुत बुरे दिन देखने पड़े थे. श्रीदेवी ने अपनी प्रॉपर्टीज़ बेच दीं, ताकि उनकी ज़िंदगी पटरी पर लौट सके. इसी वजह से उसे दोबारा फिल्म करने के लिए मज़बूर होना पड़ा.'' वेनुगोपाल ने कहा कि श्रीदेवी ने अपने कुछ रिश्तेदारों को यह भी बताया था कि अर्जुन कपूर के कारण भी उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन मुझे इस बारे में ज़्यादा नहीं मालूम.
Link Copied
