Close

दुनिया का सबसे बड़ा जश्ने ईद: स्टार शेफ विकास खन्ना ने 2 लाख लोगों को खिलाया खाना (Star Chef Vikas Khanna Feeds 2 Lakh People As Part Of World’s Largest Eid Feast)

कोरोना महामारी की मार पूरी दुनिया में पड़ रही है और बहुत से लोग अपने अपने तरीके से गरीबों की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई स्टार्स भी मुसीबत की इस घड़ी में गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, उन्हीं में से एक हैं स्टार शेफ विकास खन्ना. विकास खन्ना ने ईद के मौके पर मुंबई के 2 लाख गरीबों को खाना खिलाया. फैन्स ने कहा कि उन्हें पाकर इंसानियत भी धन्य हो गई.

Star Chef Vikas Khanna

विकास खन्ना अपने फीड इंडिया मुहिम के तहत अब तक कोरोना की मार झेल रहे भारत के कई हिस्सों में लोगों को राशन बंटवाया और रोज़ाना उनकी टीम लोगों को खाना बंटवा रही है, पर ईद के पावन मौके पर स्टार शेफ ने मुंबई के 2 लाख लोगों तक खाना और राशन पहुंचाया. उन्होंने अपना वीडियो भी शेयर किया.

https://twitter.com/TheVikasKhanna/status/1263865684041388032?s=09

विकास खन्ना ने बताया कि इस बार ईद ऐसे मौके पर आई है, जब कोरोना महामारी पूरी दुनिया में तबाही मचा रही है, ऐसे में भारत में यह त्यौहार सभी को करीब लाता है, इसीलिए मैं चाहता हूं कि इस बार भी ईद सभी के लिए खुशहाल रहे. इंडिया जल्द ही इस वायरस से जीत जाएगा, क्योंकि आम आदमी ही आम आदमी की मदद कर रहा है.

https://twitter.com/TheVikasKhanna/status/1264626123683573761?s=09

स्टार शेफ ने बताया कि मुम्बई के हाजी अली दरगाह से सामान इकट्ठा करके मोहम्मद अली रोड, धारावी और बांद्रा जैसे इलाकों में पहुंचाया गया. इसमें एनडीआरएफ यानी नेशनल डिज़ास्टर रेस्पॉन्स फ़ोर्स के वॉलिंटियर्स और लोगों ने काफ़ी मदद की.

https://twitter.com/sunilkapoor8/status/1263876813081792512?s=09

विकास खन्ना ने सिर्फ़ मुम्बई ही नहीं, बल्कि अम्फन तूफान की मार झेल चुके पश्चिम बंगाल में भी लोगों तक राहत सामग्री और मदद पहुंचाई. यक़ीनन विकास खन्ना न सिर्फ़ अच्छा खाना बनाते हैं, पर गरीबों को खाना खिलानेवाले दयालु इंसान भी हैं. फैन्स ने भी उनके इस सराहनीय योगदान के लिए काफ़ी प्रशंसा की.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: रेणुका-आशुतोष राणा की शादी को हुए 19 साल, आशुतोष राणा ने बधाई देते हुए लिखा, ‘मैं सदैव आपका हूं’ (Renuka- Ashutosh celebrate 19 years of marriage, Ashutosh wished her with note of love: ‘I am forever yours’)

Share this article