Close

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने नवरात्रि पर रिवील किया बेटी का नाम, 10 महीने पहले बने थे पैरेंट्स (Sugandha Mishra and Sanket Bhosale reveal their daughter’s name on the auspicious day of Navratri, Couple have welcomed baby girl in Dec, 2023)

फेमस कॉमेडियन कपल सुगंधा मिश्रा (Sugnadha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosle) फिलहाल पेरेंटिंग फेज एंजॉय कर रहे हैं. पिछले साल 15 दिसंबर को कपल ने बेबी गर्ल (Sanket Bhosale, Sugandha Mishra and Sanket Bhosale's daughter) को वेलकम किया था और दोनों पैरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं. अब नवरात्रि के पावन मौके पर दोनों ने एक और खुशी शेयर की है. बेटी के जन्म के 10 महीने बाद उन्होंने अपनी का नाम रिवील (Sugandha Mishra reveals daughter's name) किया है. 

सुगंधा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति और बेटी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है और बेटी का नाम रिवील किया है, साथ ही बेटी के नाम का मतलब भी बताया है. तस्वीर में हालांकि कपल ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन ब्लू कलर के फ्यूजन ड्रेस में मां बेटी ट्विनिंग करती हुई बेहद क्यूट लग रही हैं. पापा संकेत बेटी को गोद में लिए फनी पोज़ देते नजर आ रहे हैं. 

इस तस्वीर के साथ ही सुगंधा मिश्रा ने फैंस को  बेटी का नाम भी बता दिया है. उन्होंने लिखा, "इस नवरात्रि, हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने अपनी लिटिल प्रिंसेस का नाम इहाना (Ihana) रखा है, जिसका मतलब है एडोरेबल'. भक्ति और उत्सव के इस शुभ मौके पर, हम सचमुच धन्य महसूस कर रहे हैं कि हमारी अपनी छोटी कंजिका, माता रानी का अनमोल रूप, हमारे जीवन को रोशन कर रही है. हमारी बेटी पर हमेशा प्यार, आशीर्वाद और देवी की दिव्य कृपा बनी रहे."

जैसे ही कपल ने ये पोस्ट ड्रॉप किया, फैंस ने उनकी लिटिल प्रिंसेस पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया और कमेंट सेक्शन में उनके लिए मैसेज लिखकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कितनी खूबसूरत फैमिली है. सभी का चेहरा प्यार और खुशी से चमक रहा है और आपकी बेटी इस चमक को और भी बढ़ा रही है, जो दिनोदिन और भी क्यूट होती जा रही है." वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया है, "कितनी क्यूट है और कितना सुंदर नाम है. मां दुर्गा अपना आशीर्वाद बनाए रखें."

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 26 अप्रैल 2021 को शादी की थी. शादी के दो साल बाद उन्होंने बेटी का स्वागत किया था. डिलीवरी के पांच महीने बाद ही सुगंधा काम पर लौट आई थीं.

Share this article