Close

समर कूल : मैंगो-बेल शर्बत (Summer Cool: Mango-Bel Sharbat)

चिलचिलाती गर्मी में ठंडा ठंडा शर्बत पीने का मजा लेना चाहते हैं तो चलिए बनाते हैं मैंगो बेल का टेस्टी शर्बत.


सामग्री:

  • आधा कप आम की प्यूरी
  • आधा कप बेल की प्यूरी
  • 2 टेबलस्पून कटी हुई पुदीने की पत्तियां
  • 1 नींबू का रस
  • 1 टीस्पून भिगोया हुआ सब्ज़ा (चिया सीड्स)
  • स्वादानुसार शक्कर (ऑप्शनल)
  • 4-5 आइस क्यूब्स


अन्य सामग्री:

  • आधा कप आम के टुकड़े (पके हुए)
  • 2-3 पुदीने के पत्ते.


विधि:

  • ब्लेंडर में आम की प्यूरी, बेल की प्यूरी, पुदीने की पत्तियां, 3 आइस क्यूब्स और नींबू का रस मिलाकर ब्लेंड कर लें.
  • ग्लास में आम के टुकड़े, पुदीने के पत्ते, बचे हुए आइस क्यूब्स और भिगोया हुआ सब्ज़ा मिक्स करें.
  • ऊपर से ब्लेंड की हुई मैंगो-बेल की प्यूरी डालें.
  • ठंडा-ठंडा सर्व करें.

Share this article