आदिपुरुष की रिलीज़ के बाद से फिल्म मेकर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण सुर्ख़ियों में हैं. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक फिल्म मेकर नितेश तिवारी की फिल्म में माता सीता के किरदार आलिया भट्ट दिखाई देंगी. इस खबर के चर्चा में आते ही रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार अरुण गोविल ने, देवी सीता का रोल दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का किरदार सुनील लहरी ने निभाया था. काफी सालों के बाद ये मैथोलॉजिकल शो एक बार फिर से टीवी स्क्रीन पर दोबारा दिखाया जा रहा है. दूसरी तरफ फिल्म मेकर नितेश तिवारी की रामायण पर आधारित अपकमिंग फिल्म भी खूब सुर्खियां बटोर रही है.
नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में और उनकी रियल लाइफ पत्नी आलिया भट्ट सीता की भूमिका निभाती हुई नज़र आएँगी.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर सुनील लहरी से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या आप नितेश तिवारी की रामायण की बेस्ड फिल्म के स्टार कास्ट के सिलेक्शन से सहमत हैं.
अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सुनील लहरी ने कहा- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों हो बहुत अच्छे एक्टर हैं और मुझे लगता है कि दोनों सब्जेक्ट के साथ न्याय करेंगे. राम के किरदार के लिए रणबीर कपूर बहुत बढ़िया ऑप्शन है. और वे इस रोल में अपना बेस्ट परफॉरमेंस दे सकते हैं.
आलिया भट्ट भी बहुत टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि अगर आलिया ने पांच साल पहले सीता का रोल निभाया होता तो वे इस कैरेक्टर के साथ पूरा न्याय कर पातीं। यह मेरी पर्सनल राय है. मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में आलिया में बहुत बदलाव हुए हैं. मुझे विश्वास नहीं होता है कि अब वे सीता के किरदार में कैसी लगेंगी और कितनी अट्रैक्टिव दिखेंगी?