Link Copied
जानिए फ्रेंडशिप डे पर कौन-सी फिल्म देखेंगे ये टीवी स्टार्स(Telly Stars Favourite Movie On Friendship Day)
दोस्ती बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स का पसंदीदा थीम है. इस ख़ूबसूरत रिश्ते पर बहुत-सी सुपर हिट फिल्में बनी हैं. कुछ में दोस्ती को नए नज़रिए से फिल्माया गया, तो कुछ में दोस्तों के खट्टे-मीठे रिश्ते को बेहद बारीक़ी से दर्शाया गया. टेलीविजन जगत के कुछ जाने-माने सितारें हमें बात रहे हैं कि दोस्ती पर बनी कौन-सी मूवी देखकर आप फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कर सकते हैं.
कुनाल जयसिंह:फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा से अच्छी फिल्म हो ही नहीं सकती. रितिक रौशन, अभय देओल और फरहान अख्तर अभिनीत यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है, जो बैच्लर ट्रिप के लिए जाते हैं और वो ट्रिप उनकी ज़िंदगी बदल देती है. मैं जब भी यह मूवी देखता हूं, मुझे अपने दोस्तों की याद आती है. मेरा शो इश्क़बाज़ भी सिब्लिंग फ्रेंडशिप पर आधारित है.
हेली शाह: मैं फिल्म थ्री इडियट्स देखकर फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करना पसंद करूंगी. रैंचो, राजू और फरहान की कहानी दिल को छू लेती है और साथ ही हमें हंसाती भी है. मैं यह फिल्म बार-बार देख सकती हूं. उनकी दोस्ती की सादगी हमारे दिल को जीत लेती है और हमें कॉलेज के दोस्तों को याद करने के लिए मजबूर कर देती है, खासकर उस क्रेज़ी दोस्त को जो हमेशा सबसे हटकर सोचता था. इसके अलावा फिल्म ये जवानी है दिवानी भी दोस्ती पर बनी एक बहुत अच्छी फिल्म है. यह कबीर, अदिति, अवि और नैना के दोस्ती की कहानी है. इस फिल्म के बताया गया है कि एक दोस्त दूसरे के बिना कितना अधूरा महसूस करता है. जब दोस्त आस-पास हो तो हमें सच्ची खुशी मिलती है.
मनीष गोप्लानीः फिल्म रॉक ऑन चार दोस्तों के जीवन व उनके संघर्ष की कहानी है. इस फिल्म में जिस तरह संकट के समय उनकी दोस्ती बनी रही और मिसअंडस्टैंडिंग के बाद और ज़्यादा मजबूत बन गई, वो देखने योग्य है. फिल्म के स्टार कास्ट फरहान अख़्तर, प्राची देसाई, अर्जुन रामपाल, ल्यूक केनी व पूरब कोहली ने आज के युवाओं को दोस्ती का सही अर्थ समझाया है.
तेजस्वी प्रकाशः सैफ़ आली ख़ान, दीपिका पादुकोण व डायना पैंटी अभिनीत फिल्म कॉकेटल में फ्रेंडशिपज़ोन रिलेशनशिप को दर्शाया गया है. इस फिल्म में तीन स्टार्स ने बहुत-से फ्रेंडशिप गोल दिए हैं. दोस्ती हमारे जीवन में कितनी ज़रूरी है, यह जानने के लिए कंगना रनौट की फिल्म क्वीन भी देखनी चाहिए. फिल्म में कंगना व लिज़ा की दोस्ती देखते ही बनती है. मेरे शो स्वरागिनी ने भी स्मॉल स्क्रीन पर फ्रेंडशिप गोल सेट किया है.
मनु पंजाबीः फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म दिल चाहता है मूवी देखनी चाहिए. हम सभी इस फिल्म में तीनों दोस्तो आकाश, समीर व सिध्दार्थ हम में से किसी न किसी के जैसे हैं. हम ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता हूं कि अमिर, सैफ़ और अक्षय की तरह बिग बॉस हाउस में हम तीन दोस्त मोना, मनवीर व मोनू ने भी दोस्ती की मिसाल कायम की थी.
देबोलीना चैटर्जीः मैं फ्रेंडशिप डे के अवसर पर फिल्म एक मैं और एक तू देखना पसंद करूंगी, जो कि फिल्म कुछ कुछ होता है के ठीक विपरित थी. इस फिल्म ने इस मिथ को झूठा साबित कर दिया कि लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते. फिल्म क्वीन भी बहुत अच्छी फिल्म है. इसमें रानी शादी टूटने के बाद अकेले हनीमून मनाने पेरिस जाती है, जहां उसे विजया जैसी मस्तमौला दोस्त मिलती है, जो उसे जि़ंदगी को फिर से जीने का हौंसला व आत्मविश्वास देती है.
इकबाल ख़ानः अगर दोस्ती की बात करें तो मुझे फिल्म रंग दे बंसती बहुत पसंद है. यह फिल्म कुछ एेसे दोस्तों की कहानी है, जो अपने दोस्त की खातिर भारतीय सेना में हुए अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं. वे अपने दोस्त के लिए जान देने से भी पीछे नहीं हटते, जिसे देखकर हमारे आंखों में आंसू आ जाते हैं.
महिका शर्माः फ्रेंडशिप डे पर मैं फिल्म हाथी मेरे साथी देखना पसंद करूंगी, जो राजू व चार हाथी की कहानी है. यह मूवी देखकर मेरी आंखों में पानी आ जाता है. इसके अलावा फिल्म कोई मिल गया में रोहित व एलियन जादू की कहानी भी दिल को छू लेती है.
ये भी पढ़ेंः कपिल शर्मा के शो की टीआरपी रेटिंग सुनकर आप दंग रह जाएंगे
अमित टंडनः मेरे हिसाब से फ्रेंडशिप डे के दिन अक्षय कुमार की फिल्म इंटरटेनमेंट ज़रूर देखनी चाहिए. इसमें आदमी व कुत्ते के बीच दोस्ती को बेहद बख़ूबी पेश किया गया है. इसके अलावा मुझे आमिर ख़ान की फिल्म जो जीता वही सिंकदर बहुत पसंद है. फिल्म की तरह ही मेरे व मेरे भाई में बहुत अच्छी दोस्ती है. अगर हॉलीवुड की बात करें तो दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए हैंगओवर
देखना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Exclusive! टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने किया अपनी शादी का खुलासा!
राधिका मदानः फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के लिए शाहरुख़, रानी व काजोल की फिल्म कुछ कुछ होता है देखनी चाहिए. इस मूवी ने ही फ्रेंडशिप डे व फ्रेंडशिप बैंड के आयडिया को इंडिया में लोकप्रिय बनाया. मेरे शो मेरी आशिकी तुम से है में भी दोस्ती के रिश्ते को बख़ूबी दिखाया गया है.
गौरव खन्नाः मैं फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म अंदाज़ अपना अपना देखने की सलाह दूंगा. इसमें दो दोस्त अमर व प्रेम की नोंक-झोंक देखकर बहुत मज़ा आता है. शुरुआत में दोनों झगड़ते हैं और बाद में अच्छे दोस्त बन जाते हैं.
युविका चौधरीः मैं फिल्म जाने तू या जाने ना देखकर फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करना पसंद करूंगी. अदिति, जय व उसके दोस्तों की कहानी हमारे दिल को छू लेती है, क्योंकि हम सभी के पास एक न एक दोस्त एेसा है, जो उन्हें रिज़ेम्बल करता है.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.