Close

‘द कपिल शर्मा शो’ की सुमोना चक्रवर्ती 10 सालों से जूझ रही हैं इस गंभीर बीमारी से, अभिनेत्री ने ऐसे बयां किया अपना दर्द (The Kapil Sharma Show Fame Sumona Chakravarti Opens Up About Endometriosis And Reveals She Is Jobless During The Lockdown)

'द कपिल शर्मा शो' की भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द. अभिनेत्री ने बताया कि वो 10 सालों से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और लॉकडाउन में बेरोजगार भी हो गई हैं.

Kapil Sharma and Sumona Chakravarti

टीवी पर सबको हंसाने वाले कलाकार अपनी पर्सनल लाइफ में कितनी तकलीफों का सामना करते हैं ये कई बार लोगों के सामने नहीं आ पाता. 'द कपिल शर्मा शो' की सुमोना चक्रवर्ती भी पिछले 10 सालों से एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बयां किया अपना दर्द. सुमोना चक्रवर्ती ने बताया कि लॉकडाउन में वो बेरोजगार भी हो गई हैं.

Sumona Chakravarti

सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फैन्स सुमोना की फोटोज़ और वीडियो को काफी पसंद करते हैं. अब तक लोगों की लगता होगा कि टीवी पर सबको हंसानेवाली सुमोना चक्रवर्ती निजी ज़िंदगी में भी बहुत खुश होंगी, लेकिन जैसा पर्दे या तस्वीरों में दिखता है, हमेशा वही सच नहीं होता. सुमोना चक्रवर्ती की ये पोस्ट देखकर उनके फैन्स काफी हैरान हैं, जब सुमोना ने बताया कि वो पिछले 10 साल से एक बीमारी से जूझ रही हैं. साथ ही सुमोना ने ये भी बताया कि वो इस बीमारी के चौथे स्टेज पर हैं बेरोजगार भी हैं.

Sumona Chakravarti

सुमोना चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा मैसेज भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी और आर्थिक स्थिति के बारे में खुलकर बताया है. सुमोना चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट के बाद की तस्वीर शेयर करते हुए ये पोस्ट लिखी है. सुमोना ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है, 'लंबे समय के बाद घर पर ठीक से वर्कआउट किया है. कुछ दिन ऐसे होते हैं जब मैं खुद को दोषी महसूस करती हूं. मैं लंबे समय से बेरोजगार हूं, लेकिन इसके बावजूद मैं अपना और अपने परिवार का पेट भरने में सक्षम हूं.'

यह भी पढ़ें: Throwback: ये है मोहब्बतें एक्टर करण पटेल की वाइफ अंकिता भार्गव ने अपने संगीत और सगाई की अनसीन तस्वीरें और रोमांटिक वीडियो शेयर किया (Throwback: Yeh Hai Mohabbatein Actor Karan Patel’s Wife Ankita Bhargava Shares Unseen Pictures From Their Sangeet And Engagement Ceremony)

The Kapil Sharma Show

इसके बाद सुमोना ने अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए लिखा, 'कई बार मैं खुद को दोषी महसूस करती हूं. खासकर तब जब मैं पीएमएस (प्रीमेंस्ट्रूअल सिंड्रोम) की वजह से उदास हो जाती हूं. मूड स्विंग होना भावनात्मक रूप से परेशान करता है. कुछ चीजें मैंने पहले कभी शेयर नहीं की. मैं 2011 से एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हूं और कई सालों से चौथे स्टेज पर हूं. खानपान की सही आदत, रेग्युलर एक्सरसाइज और तनाव न लेने से मेरी हेल्थ ठीक है. लॉकडाउन मेरे लिए इमोशनली बहुत मुश्किल रहा है.'

Sumona Chakravarti

सुमोना चक्रवर्ती ने आगे लिखा है, 'मैंने आज वर्कआउट किया है और मैं अच्छा महसूस कर रही हूं. मैंने सोचा अपनी भावनाएं व्यक्त करती हूं, ताकि जो कोई भी इसे पढ़े वो ये समझे कि हर चमकने वाली चीज़ सोना नहीं होती. हम सब किसी न किसी चीज के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हम सबके पास लड़ने के लिए अपनी-अपनी लड़ाई है. हम सब दुख, दर्द, तनाव, चिंता, नफरत से घिरे हैं. ऐसे में हमें ज़रूरत होती है प्यार, दया और सहानुभूति की.'

यह भी पढ़ें: शहीद कपूर की बेटी मीशा ने लिखी दादी नीलिमा अजीम को चिट्ठी, मां मीरा राजपूत ने ऐसे शेयर किया बेटी का लव लेटर (Shahid Kapoor’s Daughter Misha Kapoor Writes Letter To Her Grandmother Neliima Azeem, Mira Rajput Shares Picture)

The Kapil Sharma Show

आखिर में सुमोना ने लिखा है, 'इस तरह का पर्सनल नोट शेयर करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. ये मेरे कम्फर्ट ज़ोन से बाहर की बात थी. लेकिन ये पोस्ट यदि कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है या उन्हें किसी भी तरह से प्रेरित कर सकती है, तो मुझे लगता है कि मेरी ये पोस्ट सार्थक होगी. ढेर सारा प्यार.'

सुमोना चक्रवर्ती की यह पोस्ट पढ़कर उनके फैन्स हैरान हैं कि इतनी तकलीफ में रहते हुए भी सुमोना कैसे इतनी खुश रहती हैं. ख़ास बात ये है कि सुमोना चक्रवर्ती टीवी पर हमेशा दर्शकों को हंसाती रहती हैं. सुमोना चक्रवर्ती की यह पोस्ट पढ़कर उनके फैन्स उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं और उनकी पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. सुमोना चक्रवर्ती के फैन्स कमेंट करके लिख रहे हैं 'हमें आप पर गर्व है'.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article