पूरे देशभर में कल से ही जन्माष्टमी (Janmashtami) का पर्व श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जा रहा है. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे हैं. शिल्पा शेट्टी भी कृष्ण भक्त हैं और जन्माष्टमी के मौके पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेने मंदिर (Shilpa Shetty visits Shri Krishna Temple) पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और बेटी समिषा (Daughter Samisha) भी नजर आई.

शिल्पा शेट्टी गुरुवार को मथुरा के बरसाना (Barasna) में स्थित राधारानी के पावन धाम पहुंचीं. ये पहली बार है जब वो राधारानी के मंदिर में पहुंची हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने श्रीजी मंदिर में माथा टेका और दर्शन-पूजन कर राधा रानी का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर मंदिर में उन्हें ओढ़नी उढ़ाकर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में शिल्पा शेट्टी ने कहा कि “बरसाना आकर बहुत अच्छा लगा. राधारानी के दर्शन से मन को अद्भुत सुकून मिला. यह स्थान वास्तव में दिव्य और अद्वितीय है." हालांकि राधा रानी के दर्शन के बाद शिल्पा शेट्टी ने कोई भी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है.

शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कृष्ण मंदिर में दर्शन करती दिखाई दे रही हैं. माथे पर तिलक... बालों में गजरा लगाए शिल्पा शेट्टी पूरी तरह कृष्ण भक्ति में लीन नज़र आ रही हैं. उनके साथ उनके पति राज कुंद्रा और बेटी समिषा भी कृष्ण जन्मोत्सव मनाने पहुँचे हैं.

शिल्पा शेट्टी ने पति और बेटी संग श्रीकृष्ण का दर्शन-पूजन किया. इस दौरान वो पूरी तरह भक्ति में लीन नज़र आईं. कृष्ण दर्शन की खुशी इनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.

इससे पहले कपल प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) से मुलाकात करते दिखे थे, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. आश्रम से उनका के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें राज कुंद्रा ने महाराज जी को अपनी एक किडनी देने का ऑफर दिया था. बता दें कि कपल पर मुंबई के बिजनेसमैन के साथ धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज हुआ है. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है.
