Close

टाइम सेविंग टेक्नो ट्रिक्स

स्मार्टफोन और कंप्यूटर्स ने हमारे काम को बहुत हद तक आसान बना दिया है. लेटेस्ट फ्री ऐप्स को यूज़ करके हम कम समय में अधिक काम कर सकते हैं. आइए जानें, ऐसे ही कुछ ऐप्स और टाइम सेविंग ट्रिक्स के बारे में.

1

स्पैम को डिलीट करें

रोज़ाना ढेरों आनेवाले मेल को एक-एक करके डिलीट करना थोड़ा मुश्किल व बोरिंग काम है. अब इस बोरिंग काम को आसान बनाने के लिए आप अपने स्पैम बॉक्स में जाकर 'स्पैम फिल्टर' बना सकते हैं या फिर www.unroll.me में जाकर 'फ्री अनरोल' सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सर्विस ईमेल इनबॉक्स को कुछ ही मिनटों में स्कैन कर देती है और उन लोगों की लिस्ट शो करती है, जो आपको बार-बार मेल भेजते हैं. इस सर्विस का इस्तेमाल करके उन अनवॉन्टेड मेल्स को अनसबस्क्राइब कर सकते हैं, जिनकी आपको ज़रूरत नहीं है.

मोबाइल कैमरे का सही प्रयोग करें

विदेश यात्रा के दौरान यदि आपको उस देश की भाषा, वहां पर लिखे नोटिस व साइन बोर्ड को समझने में परेशानी हो रही हो, तो अपने मोबाइल में 'गूगल ट्रांसलेट ऐप' डाउनलोड करें. इस ऐप में सोर्स और आउटपुट लैंग्वेज को सिलेक्ट (उदाहरण: जर्मन टू इंग्लिश) करने के बाद कैमरा आइकॉन को क्लिक करें. इससे आपका फोन कैमरा साइन बोर्ड की तरफ़ संकेत करेगा और ऑटोमैटिकली कुछ ही मिनटों में लैंग्वेज इंग्लिश में ट्रांसलेट हो जाएगी. इस फीचर के लिए आपके मोबाइल में 3G और 4G डाटा कनेक्शन होना ज़रूरी है, तभी यह सुचारु रूप से काम करेगा.

ऐड को ब्लॉक करें

मोबाइल पर ब्राउज़ करते समय हमें कई बार फुल पेज ऐड दिखाई देता है, तो कभी कोई ऐड लगातार पॉपअप हो रहा है या फिर कोई ऑटो प्ले वीडियो ऐड होता है. यदि आप चाहते हैं कि आपके मोबाइल पर ये ऐड न दिखाई दें, तो ङ्गऐड ब्लॉकर्सफ की मदद से आप इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं. एंड्रॉयड फोन में ईवाईईओ (EYEO) में ब्राउज़ करके 'ऐडब्लॉक्स' डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं. इसी तरह से एप्पल आईफोन में भी 'ऐड ब्लॉर्क्स' डाउनलोड कर सकते हैं. 2

टाइपिंग स्पीड बढ़ाना सीखें

कंप्यूटर पर काम करते हुए दो तरीक़ों से आप अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं: पहला- वेबसाइट और दूसरा सॉफ्टवेयर.

वेबसाइट्स

आजकल अनेक ऐसी वेबसाइट्स हैं, जिन पर टाइपिंग प्रैक्टिस करके आप स्पीड को बढ़ा सकते हैं. यदि आप टाइपिंग की शुरुआत कर रहे हैं, तो www.keybr.com आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है,क्योंकि इस प्रोग्राम में टाइप करते हुए आप अपनी टाइपिंग स्पीड और ग़लतियों की संख्या भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा www.typingweb.com में यूज़र्स के 'बिगनर्स', 'इंटरमीडिएटेड' और 'एडवांस' कोर्स हैं. इस प्रोग्राम में टाइप करके आप अपनी टाइपिंग स्पीड और ग़लतियां चेक कर सकते हैं.

सॉफ्टवेयर

www.nchsoftware.com में 'क्विक प्रोग्राम सर्च' को सिलेक्ट करके 'कीब्लेज़-टाइपिंग ट्यूटर' सर्च करें. यह प्रोग्राम बहुत ही ईज़ी टाइपिंग ट्यूटर सॉफ्टवेयर है, जिसमें लगातार टाइपिंग करके अपनी स्पीड बढ़ा सकते हैं. इस प्रोग्राम में यूज़र्स के लिए 'बिगनर' और 'एडवांस' कोर्स भी है. यह फ्री टाइपिंग ट्यूटर मैक और विंडो पीसी दोनों पर उपलब्ध है.

- पूनम नागेंद्र

Share this article