बॉलीवुड के कपल अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को भी उतना ही अटेंशन देते हैं. दोनों ही अपनी फैमिली से बेहद (Ajay Devgn-Kajol family bonding) प्यार करते हैं जिसकी झलक सोशल मीडिया पर अक्सर ही नजर आ जाती है. अजय अपनी मां और बहन पर भी प्यार उड़ेलते हैं और काजोल भी अपनी सासू मां के काफी क्लोज हैं.

आज देवगन फैमिली के लिए बेहद खास दिन है. आज यानी 19 फरवरी को अजय देवगन की मां वीणा देवगन (Veena Devgn) का बर्थडे है. इस मौके पर देवगन फैमिली में जश्न का माहौल है. मां के जन्मदिन पर अजय देवगन ने तो सोशल मीडिया पर मां पर प्यार लुटाया (Ajay Devgn showers love on Mom's birthday) ही है, काजोल ने भी खास पोस्ट लिखकर सासू मां को बर्थडे विश किया है.

अजय देवगन ने मां के साथ एक अनसीन तस्वीर शेयर की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ अजय ने मां के बर्थडे पर उनके लिए दिल की बात भी कही है. सिंघम ने लिखा, "'आपका प्यार पाना और आपको प्यार करना सबसे बड़ा सौभाग्य मां. आपके चेहरे की ये मुस्कान कभी कम न हो. आपका दिल हमेशा खुशियों से भरा रहे. हैप्पी बर्थडे मां. लव यू ऑलवेज." इसके साथ ही हार्ट इमोजी शेयर करके अजय ने मां पर खूब सारा प्यार उड़ेला है.

काजोल अपनी सासू मां से बेहद प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं और उन पर जान छिड़कती हैं. वो अपनी सासू मां के लिए सोशल मीडिया पर कई बार प्यार भरे पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अब सासू के बर्थडे पर भी काजोल ने खास पोस्ट शेयर करके उन्हें बर्थडे विश (Kajol shares cute birthday wish for Sasu Maa) किया है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अजय देवगन की मां के साथ तस्वीर शेयर करके हुए काजोल ने लिखा, मेरे सभी कामों में मेरी साझीदार और साथी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. काजोल ने सासू मां वीना देवगन को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें अपना पार्टनर इन क्राइम भी कहा है.

काजोल और अजय देवगन की इस पोस्ट पर अब फैंस और सेलेब्स भी प्यार बरसा रहे हैं और वीणा देवगन को बर्थडे विश कर रहे हैं.
