साड़ी एक ऐसा लिबास है जो किसी भी महिला की ख़ूबसूरती को और उभारता है लेकिन कभी कभी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कुछ अलग और एक्स्ट्रा करने के चक्कर में फंस जाती हैं.
मंदिरा बेदी यूं तो अपनी फिटनेस से सबके दिलों पे छाई हुई हैं और उनकी साड़ी पहनने की अदा भी कम ग़ज़ब नहीं ढाती, लेकिन कभी कभी ज़्यादा करने के चक्कर में पूरा लुक खराब हो जाता है.
सोनम कपूर फ़ैशन दीवा हैं और वो कभी स्टाइल के मामले में ग़लत नहीं हो सकती लेकिन हैं तो वो भी इंसान ही. देखिए कितनी बार वो ग़लत तरीक़े से ड्रेपिंग व कलर सिलेक्शन में फंस गई.
वो अपने ब्लाउज़ सिलेक्शन को लेकर भी ट्रोल होती हैं.
विद्या बालन बहुत टैलेंटेड हैं और साड़ी में बेहद एलिगेंट और प्यारी लगती हैं लेकिन कभी कभी उनकी पसंद लोगों को पसंद नहीं आती.
अमीषा पटेल भले ही फिट और सुपर मॉडर्न हैं लेकिन साड़ी के मामले में मार खा जाती हैं. ऐसा लग रहा है वो बिकिनी पहनना चाहती थीं और उसी को ब्लाउज़ बना दिया.
ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं और आज भी उनकी ख़ूबसूरती शबाब पर ही है. वो भी ग़लत सिलेक्शन से बच नहीं पाईं. कहीं साड़ी के रंग को लेकर तो कभी ब्लाउज़ की जगह बिकिनी जैसा पीस पहन लेना तो कभी अच्छी साड़ी होते हुए भी ग़लत हेयर स्टाइल और जवेलरी के चलते वो ट्रोल हुईं.
सनी लियोने ने हॉटनेस के सारे रिकोर्ड तोड़े हैं लेकिन साड़ी हर बार उनके बस की बात नहीं.
मलाइका अरोड़ा के बारे में यही राय है कि फ़ैशन और स्टाइल के मामले में वो सबसे ऊपर रहती हैं और उनकी सेक्सी फ़िगर पर सब अच्छा भी लगता है. लेकिन वो ज़्यादा सेक्सी नज़र आने के चक्कर में चक्कर खा गईं और इस तरह की अजीब सी साड़ी में नज़र आई.