Close

ये हैं टीवी के वो स्टार्स जिन्होंने अपने पार्टनर को धोखा देकर दूसरे का हाथ थाम लिया! (TV Stars Who Cheated On Their Partners)

करन सिंह ग्रोवर ने जितनी भी बार रिश्ता बनाया उतनी ही बार अपने पार्टनर को चीट किया, चाहे वो श्रद्धा निगम हो या जेनिफर. फ़िलहाल तो करन बिपाशा के साथ शादी कर के सेटल हो गए हैं.

Karan Singh Grover

करन पटेल भी धोखा देने में किसी से कम नहीं. उन्होंने काम्या पंजाबी के संग रिश्ते में रहते हुए अंकिता भार्गव से भी अफेयर किया और फिर अचानक काम्या को छोड़ अंकिता से शादी रचा ली.

Karan Patel

प्रियांक शर्मा जब बिग बॉस मे गए थे तो उनकी पार्टनर थी दिव्या लेकिन शो के दौरान ही बेनाफ्शा उनके दिलो दिमाग़ पर ऐसी छाई कि उन्होंने अपनी गर्लफ़्रेंड को छोड़ दिया और बेन से रिश्ता जोड़ लिया.

Priyank Sharma

एजाज़ खान और अनीता हसनंदानी फेमस कपल थे लेकिन एजाज़ ने कनेडियन सिंगर के लिए अनीता को चीट किया और दोनों अलग हो गए.

Ijaz Khan

कृष्णा अभिषेक और कशमीरा फ़िलहाल अपनी शादी में खुश हैं लेकिन एक वक़्त ऐसा भी आया था जब कृष्णा का अफेयर तनुश्री दत्ता के साथ शुरू हो गया था. कशमीरा को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने कृष्णा को अलटीमेटम दे दिया के वो उनसे शादी करें.

Krishna Abhishek

दीपिका ककड़ भी किसी से पीछे नहीं हैं. जब उन्होंने ससुराल सिमर का शो किया था तब वो शादीशुदा थीं, लेकिन उन्हें अपने रील लाइफ पार्टनर शोएब इतने भाये कि उनसे शादी करने के लिए उन्होंने अपनी शादी तोड़ दी. हलांकि दीपिका हमेशा इस बात से इंकार करती रहीं कि शोएब के कारण उन्होंने अपनी पहली शादी तोड़ी.

Deepika Kakad

अंकित गेरा ने भी अदा खान को अपनी ऑनस्क्रीन पार्टनर रूपल त्यागी के लिए चीट किया.

Ankit Gera

अविनाश सचदेव और रूबिना दिलैक अपने शो छोटी बहू से सबके दिलों पे राज करते थे और दोनों की जोड़ी रियल लाइफ में भी हिट थी लेकिन अविनाश ने कहीं और भी दिल लगा लिया और दोनों अलग हो गए.

Avinash Sachdev

यह भी पढ़ें: वक़्त के साथ कैसे बदल गई मानव की अर्चना, सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे में आया था ज़बर्दस्त बदलाव! (Ankita Lokhande’s Stunning Transformation)

Share this article