रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, पर उनके हाव-भाव और हरकतों से साफ समझ में आ जाता है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में है. पब्लिक में एक-दूसरे का हाथ पकड़ने से लेकर एक-दूसरे के परिवार के साथ ट्रिप पर जाने तक, रणबीर और आलिया बॉलीवुड के परफेक्ट कपल है. इनके साथ ही मलाइका और अर्जुन कपूर की जोड़ी भी फैन्स को बहुत पसंद आती है. इन दोनों कपल की पिक्चर इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं, जो आपके मंडे मॉर्निंग को प्यार से भर देंगी.
इस पिक्चर को नताशा पूनमवाला ने आलिया भट्ट को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए शेयर किया है. आपको याद दिला दें कि आलिया भट्ट ने कल यानी 15 मार्च को 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पर कई स्टार्स व सेलिब्रिटीज़ ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. नताशा ने जो पिक्चर शेयर की, उसमें आलिया सेल्फी ले रही हैं और रणबीर उनके गालों पर किस कर रहे हैं और बैकग्राउंड में अर्जुन कपूर मलाइका को गले लगाते दिख रहे हैं. पिक में पीछे की तरफ नताशा नजर आ रही हैं.
खैर इस पिक में ऐसा पहली बार दिख रहा है, जब रणबीर खुलेआम अपने प्यार को प्रदर्शित करते नज़र आ रहे हैं. हमें रणबीर कपूर का यह साइड पहली बार देखने को मिल रहा है.
वहीं अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने जब से अपने प्यार को पब्लिकली स्वीकार किया है, तब से वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार को जाहिर करते रहते है. हम अक्सर उन्हें डेट पर जाते देखते रहते हैं और उन दोनों की शादी से जुड़ी अफवाहें भी सुनने को मिलती रहती हैं.
ये भी पढ़ेंः 7 बॉलीवुड डायरेक्टर्स जो सबसे ज़्यादा मेहनताना लेते हैं (7 Highest Paid Bollywood Directors)